सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिये राजस्थान से दाखिल किया नामांकन, रायबरेली से कौन लड़ेगा चुनाव?

Rajya Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर लंबे वक्त तक सांसद रहने वाली पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने राजस्थान के जयपुर में नॉमिनेशन फाइल किया। सवाल ये उठ रहा है कि कांग्रेस की विरासत मानी जाने वाली रायबरेली से अब कांग्रेस का अगला उम्मीदवार कौन होगा?

राजस्थान से कांग्रेस की राज्यसभा उम्मीदवार सोनिया गांधी।

Sonia Gandhi Filed Nomination For Rajya Sabha Election: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को जयपुर में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। विधानसभा भवन में नामांकन दाखिल करने के समय उनके बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मौजूद रहे।

विपक्षी लॉबी में पार्टी के विधायकों से की मुलाकात

नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने विधानसभा की विपक्षी लॉबी में पार्टी के विधायकों से मुलाकात की। सवाल ये उठ रहे हैं कि अगर सोनिया ने रायबरेली लोकसभा सीट छोड़ने का फैसला लिया, तो उनके बाद इस सीट पर कांग्रेस का कौन सा दिग्गज चुनाव लड़ेगा? राहुल गांधी को पिछले चुनाव में अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था, क्या इसी डर से इस बार सोनिया ने पहले ही सेफ गेम खेल लिया या फिर सोनिया की जगह इस बार प्रियंका इस सीट पर अपनी किस्मत आजमाएंगी।

सोनिया और अभिषेक मनु सिंघवी को बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी का है जो राजस्थान से प्रत्याशी हैं। पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता और अपने प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है। सिंघवी फिलहाल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य हैं। उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है।
End Of Feed