Sultanpur Lok Sabha Chunav Parinam: सुल्तानपुर सीट पर जमकर दौड़ी साइकिल, हैट्रिक से पहले क्लीन बोल्ड मेनका गांधी
Sultanpur Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Maneka Gandhi vs Rambhual Nishad who will win in Sultanpur: सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती खत्म हो गई है। इस सीट से बीजेपी की मेनका गांधी को सपा के राम भुआव निषाद शिकस्त दे दी है।
सुल्तानपुर लोकसभा सीट रिजल्ट की ताजा अपडेट
Sultanpur Lok Sabha Result: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में हुए मतदान की गणना पूरी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी का हैट्रिक का सपना टूट गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में वे इस सीट से विजयी हुई थी, लेकिन इस बार विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से सपा के राम भुआव निषाद ने मेनका गांधी को 43,174वोट से पराजित कर दिया। राम भुआल निषाद को 4,44,330 वोट और मेनका गांधी को 4,01,156 वोट मिले। दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत हार का अंतर 43,174 रहा।
लोकसभा चुनाव 2024 में Sultanpur Loksabha Seat के उम्मीदवार- मेनका गांधी - भाजपा
- राम भुअल निषाद -सपा
- उदराज - बसपा
- डॉ0 शिवशंकर इंडियन- मोस्ट बैकवर्ड क्लासेस ऑफ इंडियन
- अब्दुल माबूद- अपना देश पार्टी
- जय प्रकाश- सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी
- गिरीश लाल- आजाद पार्टी
- मोहम्मद आसिफ - निर्दलीय
- उदयराज वर्मा - निर्दलीय
लोकसभा चुनाव 2019 का हाल
पिछले लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर सीट से भाजपा की मेनका गांधी को जीत मिली थी। उन्हें 4 लाख, 59 हजार, 196 वोट मिले थे। इस सीट से बसपा ने चंद्र भद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें 4 लाख, 44 हजार, 670 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस ने डॉ. संजय सिंह को मैदान में उतारा था, जिन्हें 41 हजार, 681 वोट मिले थे।
लोकसभा चुनाव 2014 का हाल
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी इस सीट पर बीजेपी ने ही जीत हासिल की थी। इस चुनाव में भाजपा ने वरुण गांधी को उम्मीदवार बनाया था। जिन्हें 4 लाख, 10 हजार, 348 वोट मिले थे। वहीं बसपा ने पवन पांडेय को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें 2 लाख, 31 हजार, 446 वोट मिले थे। सपा के शकील अहमद को 2 लाख, 28 हजार, 144 वोट मिले। कांग्रेस को इस चुनाव में 41 हजार, 983 वोट मिले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav: वोटिंग डे पर बंद रहेंगे गवर्नमेंट ऑफिस, 500 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
कैलाश गहलोत के AAP छोड़ने के बाद नजफगढ़ में BJP की स्थिति मजबूत? जानिए क्या है इस सीट का समीकरण, कहां खड़ी है कांग्रेस
Delhi Election: दिल्ली के लिए BSP ने 69 तो NCP ने 30 उम्मीदवारों के नाम किए जारी, देखिए लिस्ट
'दिल्ली में BJP को अगर मेरा ही काम करना है तो दिल्लीवासी उसे क्यों वोट दें?' संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने पूछा
AAP विधायक सरनेम टिप्पणी मामले में शहजाद पूनावाला ने मांगी माफी, मनोज तिवारी ने भी खोल दिया था मोर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited