सुनील सोलंकी के विवादित बयान ने गुजरात से लेकर बंगाल तक बढ़ाई सियासी गर्मी, TMC सांसद यूसुफ पठान को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Gujarat: वडोदरा शहर के पूर्व मेयर और शहर भाजपा के पूर्व महासचिव सुनील सोलंकी ने चुनाव के परिणाम के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक विवादित पोस्ट कर के यूसुफ पठान पर जमकर निशाना साधा है।

Sunil Solanki-Yusuf Pathan

सुनील सोलंकी के विवादित बयान से एक बार फिर चढ़ा सियासी पारा

Gujarat: गुजरात के वडोदरा शहर के पूर्व मेयर और शहर भाजपा के पूर्व महासचिव सुनील सोलंकी ने चुनाव के परिणाम के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक विवादित पोस्ट कर हाल ही में बंगाल से टीएमसी से नवनिर्वाचित सांसद बने यूसुफ पठान पर निशाना साधा। सुनील सोलंकी ने अपने पोस्ट में लिखा कि वडोदरा के निवासी ध्यान रखे, रोहिंगिया मुस्लिम के घुसपैठों की हमदर्द ममता की पार्टी (TMC) का एक खिलाड़ी हमारे ही शहर के तंदलजा से है।

सुनील सोलंकी की पोस्ट के बाद राजनैतिक हड़कंप मचा हुआ है, आपको बता दें कि सुनील सोलंकी को भाजपा ने सूरत लोकसभा सीट का प्रभारी तक बनाया था और गुजरात में भाजपा भले ही हैट्रिक न लगा पाई हो लेकिन भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव में मतदान के पहले ही अपना खाता खोला था सूरत से और बीजेपी के मुकेश दलाल सूरत से निर्विरोध चुनाव तक जीते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

हितेन विठलानी author

2011 में ANI मुंबई ब्यूरो में इंटर्न से शुरू हुआ सफर, 2012 में समय मुंबई में ट्रेनी प्रोड्यूसर तक पहुंचा लेकिन मंत्रालय में लगी आग के बाद से रिपोर्टर ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited