Supaul Lok Sabha Election 2024 Result Live Updates: सुपौल से जेडीयू के दिलेश्वर कामत आगे, राजद के चंद्रहास चौपाल पीछे

Supaul Lok Sabha Election 2024 Result Live Updates: इस सीट से दिलेश्वर कामत बीजेपी-जदूय गठपबंधन (NDA) के उम्मीदवार हैं। वहीं, चंद्रहास चौपाल राजद-कांग्रेस गंठबंधन (I.N.D.I.A) के उम्मीदवार हैं। इस वक्त वोटों की गिनती जारी है। ​​परिसीमन के बाद साल 2008 में अस्तित्व में आई सुपौल लोकसभा सीट (Supaul Loksabha Constituency) पर पहली बार साल 2009 में चुनाव हुआ था।

Supaul Lok Sabha Election 2024 Result

Supaul Lok Sabha Election 2024 Result

Supaul Lok Sabha Election 2024 Result Live Updates: देश की 543 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में वोट डाले गए। 19 अप्रैल से शुरू हुआ लोकसभा चुनाव का सफर अब परिणाम के दिन तक आ पहुंचा है। वोटों की गिनती जारी है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों के नतीजे भी आज आएंगे। इन 40 सीटों में से एक सीट सुपौल (Supaul Loksabha Constituency) की भी है, जहां सीधा मुकाबाला जदयू के वर्तमान सांसद दिलेश्वर कामत और राजद के चंद्रहास चौपाल के बीच है। कोसी का सुपौल इलाका ऐसे तो जदूय का गढ़ रहा है, लेकिन इस सीट की खास बात यह है यहां से कोई भी उम्मीदवार दूसरी बार ससंद नहीं पहुंच सका है।

वोटों की गिनती के ताजा अपडेट्सजेडीयू के दिलेश्वर कामत इस सीट से आगे चल रहे हैं। दिलेश्वर कामत को अभी तक 118363 वोट मिले हैं। वो राजद के चंद्रहास चौपाल से 44820 वोटों से आगे चल रहे हैं। चंद्रहास चौपाल को अभी तक 73543 वोट मिले हैं।

किसके बीच मुकाबलाइस सीट से दिलेश्वर कामत बीजेपी-जदूय गठपबंधन (NDA) के उम्मीदवार हैं। वहीं, चंद्रहास चौपाल राजद-कांग्रेस गंठबंधन (I.N.D.I.A) के उम्मीदवार हैं। इनके अलावा सुपौल सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर किरन देवी भी अपनी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं। इस सीट पर सात मई को वोट डाले गए थे।

ऐसा है चुनावी इतिहास

परिसीमन के बाद साल 2008 में अस्तित्व में आई सुपौल लोकसभा सीट (Supaul Loksabha Constituency) पर पहली बार साल 2009 में चुनाव हुआ था। अब तक 2009, 2014 और 2019 में यहां लोकसभा चुनाव हुए हैं। दो बार साल 2009 और 2019 में बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड को जीत मिली है, जबकि 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार सुपौल सी विजयी रहे थे। तीन में से दो चुनाव में JDU ने इस सीट पर अपनी जीत का परचम लहराया है।

2019 के लोकसभा चुनाव में सीट पर कुल 65.69 फीसद मतदान हुआ था। पिछले चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार दिलेश्वर कमैत ने कुल 5 लाख, 97 हजार, 377 वोट हासिल किए थे और अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्यासी रंजीत रंजन को 2 लाख, 66 हजार, 853 मतों से हराया था। इससे पहले साल 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन को जीत मिली थी। उन्होंने 3 लाख, 32 हजार, 927 वोट हासिल किए थे, जबकि जेडीयू प्रत्याशी दिलेश्वर कमैत को 2 लाख, 73 हजार, 255 वोट ही मिल पाए थे। बात करें 2009 के पहले चुनाव की तो सुपौल में जेडीयू के विश्व मोहन कुमार 3 लाख, 13 हजार, 677 मत लेकर जीते थे। कांग्रेस के रंजीत रंजन 1 लाख, 47 हजार, 602 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे।

6 विधानसभा सीटोंं से बनी है लोकसभा

सुपौल लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की छह सीटें आती हैं। इनमें सुपौल जिले के पांच निर्मली, सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज व छातापुर और मधेपुरा जिले की एक विधानसभा सीट सिंहेश्वर शामिल है। सुपौल के प्रमुख उम्मदीवार (Key Candidates of Supaul Loksabha seat) देशभर में सत्तारूढ़ गठबंधन NDA और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के बीच मुकाबला है। बिहार में भी NDA बनाम INDIA की लड़ाई है। सुपौल में इस बार सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार दिलेश्वर कमैत और विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के बीच है। सुपौल सीट पर 8 निर्दलीयों सहित कुल 20 उम्मीदवार हैं।

ग्रामीण आबादी का दबदबा

2011 की जनगणना के अनुसार, अनुसूचित जाति (SC) के मतदाता लगभग 16.7 फीसदी मतदाता हैं, और अनुसूचित जनजाति (ST) के मतदाता लगभग 0.5 फीसदी हैं। मतदाता सूची के अनुसार, इस सीट पर मुस्लिम मतदाता लगभग 17.7 फीसदी हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में ग्रामीण आबादी का दबदबा है, जो कुल मतदाताओं का लगभग 95.9 फीसदी है, जबकि शहरी मतदाता लगभग 4.1 फीसदी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited