सुप्रिया सुले ने रवींद्र नाथ पाटिल के आरोपों पर दी सफाई, कहा-'मतदाताओं को गुमराह करने के लिए फैलाया जा रहा झूठ '
रवींद्र नाथ पाटिल ने पुणे के पूर्व पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता और साइबर अपराध जांचकर्ता भाग्यश्री नवटके पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वे बिटकॉइन घोटाले में शामिल थे। उन्हें सुप्रिया सुले और नाना पटोले से संरक्षण प्राप्त था।
शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ घंटे पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल हैं। इसके बाद सुप्रिया सुले ने कहा है कि मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबरें फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज, झारखंड में भी दूसरे चरण के लिए होगा मतदान; जानिए पूरी डिटेल
क्या बोली सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राज्य में मतदान के कुछ घंटों पहले मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के झूठे आरोपों के खिलाफ भारतीय निर्वाचन आयोग और साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। इसके पीछे की मंशा स्पष्ट है, यह निंदनीय है।"
क्या है आरोप
बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल हैं। उन्होंने दोनों नेताओं पर चुनाव प्रचार के लिए बिटकॉइन हेरफेर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि क्रिप्टोकरेंसी डीलिंग से प्राप्त नकदी का उपयोग महाराष्ट्र में वर्तमान चुनाव अभियान में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह की हेराफेरी की गई। रवींद्र नाथ पाटिल ने आईएएनएस से बात करते हुए पुणे के पूर्व पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता और साइबर अपराध जांचकर्ता भाग्यश्री नवटके पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वे बिटकॉइन घोटाले में शामिल थे। उन्हें सुप्रिया सुले और नाना पटोले से संरक्षण प्राप्त था।
भाजपा ने भी बोला हमला
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सुप्रिया सुले पर हमला बोलते हुए कहा कि आरोपी डीलर पहले भी कुछ आरोपों के चलते जेल जा चुके एक पूर्व पुलिस अधिकारी से संपर्क करता है और उससे कहता है कि वह (कथित डीलर) बिटकॉइन का कुछ लेन-देन नकद में करना चाहता है। पुलिस अधिकारी उसके अनुरोध को अस्वीकार कर देता है। लेकिन डीलर उसे समझाने की कोशिश करता है कि इस मामले में कुछ 'बड़े लोग' शामिल हैं और वह कथित तौर पर नाना पटोले और सुप्रिया सुले का नाम लेता है। जब पुलिस अधिकारी इस पर कोई भरोसा नहीं दिखाता है, तो डीलर उसे ऑडियो क्लिप भेजता है। डीलर के दावों के अनुसार, उन ऑडियो क्लिप में चुनाव के लिए पैसे की जरूरत का जिक्र है... अब, हम कांग्रेस पार्टी से 5 सवाल पूछना चाहते हैं, पहला, क्या आप बिटकॉइन के लेन-देन में शामिल हैं? दूसरा, क्या आप गौरव गुप्ता या मेहता नाम के इस व्यक्ति के संपर्क में हैं? तीसरा, चैट आपकी (आपके नेताओं की) हैं या नहीं? चौथा, ऑडियो क्लिप में ऑडियो आपका है या नहीं? पांचवां, 'बड़े लोग' कौन हैं?"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited