Surat Lok Sabha Seat Result: लोकसभा में खुल गया बीजेपी का खाता, रिजल्ट से पहले ही सूरत सीट जीती BJP! बिना लड़े विपक्ष हो गया OUT

Surat Lok Sabha Seat Result: सूरत सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया था, जिसके बाद आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। आखिरी समय में मुकेश दलाल के सामने खड़े एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

सूरज सीट पर निर्विरोध जीती बीजेपी

Surat Lok Sabha Seat Result: लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता खुल गया है। सूरत सीट पर बिना वोटिंग के ही बीजेपी जीत गई है। सूरत सीट से बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। हालांकि इसकी औपराचिक घोषणा होनी अभी बाकी है।

सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा खारिज

सूरत सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया था। सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी अपने तीन प्रस्तावकों में से एक को भी चुनाव अधिकारी के सामने पेश नहीं कर पाए, जिसके बाद उनका नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया गया। जिसके बाद आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। दलाल और कुंभानी के अलावा, सूरत लोकसभा सीट के लिए आठ और दावेदार थे। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्यारेलाल भारती वो आखिरी कैंडिडेट थे, जिन्होंने आखिरी समय में अपना पर्चा वापस ले लिया। जिसके बाद यहां सिर्फ बीजेपी कैंडिडेट ही बचे।
End Of Feed