ओडिशा में गठबंधन पर संशय बढ़ा, हाईकमान ने BJP नेताओं को दिल्ली बुलाया, नवीन पटनायक के बयान से आया ट्विस्ट
हाल ही में खबर आई थी कि दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा जोरों से जारी है। इसे लेकर दोनों दलों के नेताओं की ओर से बयान भी आए थे जिसके बाद गठबंधन तय बताया जा रहा था।
बीजद-बीजेपी गठबंधन पर संशय बरकरार
Odisha Elections: ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) के साथ गठबंधन को लेकर जारी अटकलों के बीच नया ट्विस्ट आया है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने रविवार को प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं को विचार-विमर्श के लिए दिल्ली बुलाया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब एक दिन पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि अफवाह और झूठ राजनीति का सबसे खराब पहलू हैं।
बीजेपी नेताओं का दावा, कोई चर्चा नहीं हुई
नवीन पटनायक के बयान से कुछ घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और पार्टी के ओडिशा चुनाव प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर ने दावा किया था कि बीजद के साथ गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई है। तोमर और सामल दोनों ने यह भी कहा कि ओडिशा में भाजपा विधानसभा की सभी 147 सीटों और लोकसभा की 21 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। तोमर ने यहां तक दावा किया कि उन्हें गठबंधन पर बीजद नेताओं और भाजपा के केंद्रीय नेताओं के बीच बातचीत के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
दिल्ली रवाना हुए बीजेपी नेता
हालांकि, भाजपा के शीर्ष नेताओं की तरफ से फोन आने के बाद सामल, महासचिव (संगठन) मानस मोहंती और तोमर सहित अन्य नेता रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। हवाई अड्डे पर सामल ने कहा कि नेताओं की एक टीम चुनाव पर केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक करने जा रही है। सामल ने कहा, हम सीट आवंटन पर चर्चा करेंगे। चर्चा में राज्य की सभी 147 विधानसभा सीटों और 21 लोकसभा क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। गठबंधन पर चर्चा की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सामल ने कहा, इस बारे में मेरी ओर से कुछ भी कहना समझदारी नहीं होगी।
दोनों पार्टियों के बीच चर्चा
इससे पहले खबर आई थी कि दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा जोरों से जारी है। इसे लेकर दोनों दलों के नेताओं की ओर से बयान भी आए थे जिसके बाद गठबंधन तय बताया जा रहा था। चर्चा के मुताबिक, बीजेपी को लोकसभा की अधिक सीटें जबकि बीजेडी को विधानसभा की अधिक सीटे मिलने की बात बताई जा रही थी। बीजेपी नेताओं की दिल्ली में हाईकमान से भी बातचीत की खबर सामने आई थी। वहीं बीजेडी के शीर्ष नेताओं ने भी सीट शेयरिंग पर बातचीत की बात मानी थी। लेकिन अब सीएम पटनायक के इस बयान से नया ट्विस्ट आया है कि अफवाह और झूठ राजनीति का सबसे खराब पहलू हैं। उनके बयान के बाद गठबंधन पर कयासबाजी बढ़ गई है। (भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited