महाराष्ट्र चुनाव: स्वरा भास्कर के पति फहद को मिला टिकट नवाब मलिक की बेटी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Swara Bhaskar husband Fahad: स्वरा भास्कर के पति फहद ने सपा छोड़ दी है बताते हैं कि उन्हें शरद पवार गुट ने टिकट दिया है अब वो नवाब मलिक की बेटी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

न्हें तुरंत यहां अणुशक्ति नगर सीट से मैदान में उतार दिया

मुख्य बातें
  • स्वरा भास्कर के पति फहद ने सपा छोड़ दी है
  • उन्हें शरद पवार गुट ने विधानसभा टिकट दिया है
  • वो नवाब मलिक की बेटी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे

Swara Bhaskar husband Fahad: शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी सूची में नौ उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद का नाम भी शामिल है।अहमद समाजवादी पार्टी की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन वह राकांपा (SP) में शामिल हो गए जिसने उन्हें तुरंत यहां अणुशक्ति नगर सीट से मैदान में उतार दिया।

उनका मुकाबला अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की सना मलिक से होगा जो पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी हैं।मलिक पर भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की बहन की मदद से यहां कुर्ला में एक संपत्ति हड़पने का आरोप है। इस मामले में फरवरी 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

End Of Feed