'अपने देश का ख्याल रखना': CM केजरीवाल ने अपने चुनावी पोस्ट का समर्थन करने वाले पूर्व पाक मंत्री को दिया करारा जवाब
Delhi Lok Sabha Election 2024: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन की आलोचना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान में हालात बहुत खराब हैं और उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए।
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन को CM केजरीवाल ने दिया करारा जवाब
Lok Sabha elections 2024: भारत में आम चुनावों पर टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन की आलोचना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान में हालात बहुत खराब हैं और उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए। एक्स पर एक पोस्ट में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने केजरीवाल के मतदान पर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को हरा सकता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मुद्दों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान में इस समय हालात बहुत खराब हैं। आप अपने देश का ध्यान रखें।
तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ किया मतदान- केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। भारत आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा। इससे पहले आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद दिल्ली के सीएम ने कहा कि उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई को खत्म करने के लिए वोट दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने आज अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ मतदान किया। मेरी मां बहुत बीमार हैं। वह नहीं जा सकीं। मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ मतदान किया। आप भी जाकर मतदान करें।
इस बीच, छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में फैले 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है। दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान हो रहा है। दिल्ली में रोमांचक मुकाबले में आप और कांग्रेस मिलकर भाजपा से मुकाबला कर रहे हैं, जिसने पिछले दो चुनावों में राष्ट्रीय राजधानी की सभी सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है।
कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी की तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आप चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दोनों पार्टियां इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं। सातवें चरण के मतदान के बाद 1 जून को लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाएंगे, जिसमें 57 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited