साउथ के एक और सुपरस्टार की राजनीति में एंट्री, एक्टर विजय की पार्टी TVK को चुनाव आयोग से मिली मान्यता, लड़ सकेंगे चुनाव

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय की राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम को चुनाव आयोग से मान्यता मिल गई है। इसी साल फरवरी में विजय ने इस पार्टी का गठन किया था।

तमिलगा वेत्री कझगम आधिकारिक तौर पर राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत हुई

मुख्य बातें
  • तमिल सुपरस्टार विजय की राजनीति में एंट्री
  • विजय की पार्टी को मिली मान्यता
  • अब राज्य सम्मेलन की तैयारी में विजय
कमल हसन, पवन कल्याण के बाद एक और साउथ के सुपरस्टार ने चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय की राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम को चुनाव आयोग से मान्यता मिल गई है।

तमिलगा वेत्री कझगम को मिली मान्यता

अभिनेता से राजनेता बने अभिनेता ने एक्स पर एक पत्र के माध्यम से इसकी घोषणा करते हुए कहा कि तमिलगा वेत्री कझगम को राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत करने के लिए 2 फरवरी को भारत के चुनाव आयोग से संपर्क किया गया था और पंजीकरण प्रदान कर दिया गया है। विजय ने कहा- "हमारे देश के चुनाव आयोग ने इसे कानूनी रूप से माना है और अब हमारे तमिलगा वेत्री कझगम को एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत किया है और इसे एक पंजीकृत दल के रूप में चुनावी राजनीति में भाग लेने की अनुमति दी है। मुझे यह आपके साथ साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।"
End Of Feed