तमिलनाडु में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक विजयधरानी ने थामा बीजेपी का दामन

Vijayadharani joins BJP: तमिलनाडु के कांग्रेस विधायक विजयधरानी शनिवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। विजयधरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित अपना इस्तीफा पत्र भी सोशल मीडिया पर साझा किया।

तमिलनाडु की कांग्रेस विधायक विजयाधरानी हुई बीजेपी में शामिल

Vijayadharani Joins BJP: तमिलनाडु के कांग्रेस विधायक विजयधरानी शनिवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन, तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव की तैयारी की देखरेख के लिए भाजपा प्रभारी अरविंद मेनन भी उपस्थित थे। राज्य में पार्टी के प्रभारी पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी भी मौजूद थे। विजयधरानी ने पहले दिन में जानकारी दी कि उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी में मेरे द्वारा आयोजित प्राथमिक सदस्यता और संबंधित पदों से इस्तीफा दे रही हूं।"

भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई काफी बेहतर- विजयधरानी

विजयधरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित अपना इस्तीफा पत्र भी साझा किया। बीजेपी में शामिल होने के बाद एस विजयधरानी ने कहा, 'मैंने अपने करियर की शुरुआत ही कांग्रेस से की थी। मैंने पहली बार पार्टी बदली है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी बेहतर हुई है। तीन बार विधायक रहीं विजयधारानी तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के विलावनकोड विधानसभा क्षेत्र से चुनी गईं। इस साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस घटनाक्रम को कांग्रेस के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है। भाजपा उन राज्यों में अपना आधार मजबूत करना चाहती है जहां वह अपेक्षाकृत कमजोर है। कांग्रेस तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है।

End Of Feed