घोड़ा गाड़ी पर सवार होकर चुनाव प्रचार करने पहुंचे ये नेता, CM स्टालिन का दावा- INDI गठबंधन की जीत पक्की
Lok Sabha Chunav: तमिलनाडु के तंजावुर से डीएमके उम्मीदवार मुरासोली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो टांगे (घोड़ा गाड़ी) से चुनाव प्रचार के लिए जाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने दावा किया है कि INDI गठबंधन चार जून को 'सुखद जीत' हासिल करेगा।
DMK उम्मीदवार का अनोखा प्रचार।
DMK Election Campaign: द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के एक उम्मीदवार का अनोखा वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्रचार के लिए इस नेता ने बिल्कुल अलग अंदाज अपनाया है। ये वीडियो तंजावुर लोकसभा सीट के पंडितार स्ट्रीट इलाके का बताया जा रहा है। अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरान डीएमके उम्मीदवार टांगे से प्रचार करते नजर आ रहे हैं।
चुनाव प्रचार के लिए इन नेता ने की टांगे की सवारी
तमिलनाडु के तंजावुर से डीएमके उम्मीदवार मुरासोली अपने निर्वाचन क्षेत्र के पंडितार स्ट्रीट इलाके में प्रचार करते समय घोड़ा गाड़ी की सवारी करते हुए नजर आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जो हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
'INDI गठबंधन चार जून को सुखद जीत करेगा हासिल'
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टालिन ने शनिवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन चार जून को "सुखद जीत" हासिल करेगा। स्टालिन शुक्रवार को राज्य के दौरे पर आये कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मैसूर पाक प्राप्त करने पर अभिभूत थे। स्टालिन ने कहा कि उनके "भाई के प्यारे भाव" ने उन्हें भावविभोर कर दिया। दोनों नेताओं ने कोयंबटूर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था।
राहुल गांधी को सीएम एम के स्टालिन ने बताया भाई
स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें राहुल गांधी कोयंबटूर में उनके (स्टालिन) लिए मैसूर पाक खरीदने के लिए सड़क के डिवाइडर को फांदकर मिठाई की एक दुकान की ओर तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। स्टालिन ने कहा, ‘मेरे भाई राहुल गांधी के इस प्यारे भाव से भावविभोर हो गया। चार जून को ‘इंडिया’ (गठबंधन) निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगा।’ सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में राहुल गांधी को सड़क के डिवाइडर को फांदते, सड़क पार करते और मिठाई की एक दुकान में तेजी से जाते देखा गया।
दुकान के कर्मियों के साथ राहुल ने खिंचवाई तस्वीर
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि वह क्या खरीदना चाहेंगे, तो वह विक्रेता से यह कहते सुने गए, "मुझे अपने भाई स्टालिन के लिए मैसूर पाक चाहिए।" इसके बाद मिठाई की दुकान पर उन्हें मैसूर पाक चखने के लिए दिया गया और उसे चखने के बाद, गांधी ने भुगतान किया और विक्रेता को धन्यवाद दिया। गांधी ने इसके साथ ही दुकान के कर्मियों के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई।
बाद में राहुल गांधी स्टालिन के पास जाते हैं और उन्हें मिठाई भेंट करते हैं, जिसे द्रमुक अध्यक्ष आश्चर्यचकित होकर स्वीकार करते हैं। कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी ने एम के स्टालिन को प्रसिद्ध मैसूर पाक उपहार में दिया तथा यह तमिलनाडु के लोगों के साथ उनके मधुर संबंधों का प्रतीक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र चुनाव ‘अजब', परिणाम आने पर ही स्पष्ट होगा कि कौन गुट किसका समर्थन कर रहा है: फडणवीस
दूसरे चरण में झारखंड का सबसे अमीर उम्मीदवार बीजेपी-कांग्रेस या जेएमएम से नहीं, सपा से है; संपत्ति है 400 करोड़
'घुसपैठिये हों या नहीं, सभी को 450 रुपये में देंगे LPG...', कांग्रेस नेता मीर के इस बयान से उपजा विवाद
महाराष्ट्र चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, 'संभाजी महाराज के हत्यारे में मसीहा देखने वालों को...'-Video
'रील बनाने में व्यस्त...' कन्हैया कुमार ने फडणवीस की पत्नी पर टिप्पणी कर खड़ा किया विवाद!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited