Tamil Nadu Lok Sabha Election Result: तमिलनाडु में DMK बड़ी जीत की ओर, कांग्रेस 8 सीटों पर आगे, BJP का खाता नहीं खुला
Tamil Nadu Lok Sabha Election Result: तमिलनाडु में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मत प्रतिशत 10 फीसदी के पार गया है। उसे अभी तक 10.21 प्रतिशत वोट मिले हैं। हालांकि, भाजपा का कोई भी प्रत्याशी किसी सीट से आगे नहीं है। द्रमुक 21 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस आठ सीटों पर आगे है।
Tamil Nadu Lok Sabha Election Result
Tamil Nadu Lok Sabha Election Result: तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों में से राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) और उसके सहयोगी दल 37 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर हैं तथा अन्नाद्रमुक और भाजपा के सहयोगी पीएमके को एक-एक सीट मिल सकती है। निर्वाचन आयोग के ताजा रुझानों में यह जानकारी मिली है। तमिलनाडु में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मत प्रतिशत 10 फीसदी के पार गया है। उसे अभी तक 10.21 प्रतिशत वोट मिले हैं। हालांकि, भाजपा का कोई भी प्रत्याशी किसी सीट से आगे नहीं है।
द्रमुक की झोली भरकर मिले वोट
द्रमुक 21 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस आठ सीटों पर आगे है। वीसीके, भाकपा, माकपा दो-दो सीटों और एमडीएमके तथा आईयूएमएल, सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य दो सहयोगी दल एक-एक सीट पर आगे हैं। कुल मिलाकर द्रमुक और उसके सहयोगी दल हर दौर की मतगणना में अपनी झोली में और वोट डाल रहे हैं और उनके कुल 39 में से 37 सीटों पर जीतने की संभावना है। महज दो सीटों -(नामाक्कल- एस तमिलमणि और कल्लाकुरिची - आर कुमारगुरु) पर पहले आगे रहा मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक अब पीछे हो गया है और उन क्षेत्रों में द्रमुक के उम्मीदवार आगे हैं।
भाजपा के सहयोगी दल पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) की सौम्या अंबुमणि धर्मापुरी में द्रमुक के मणि ए से 16,516 मतों से आगे हैं। अन्नाद्रमुक के सहयोगी देसिया मुरपोक्कु द्रविड कषगम के वी. विजयप्रभाकरण विरुद्धनगर सीट पर 7,325 मतों के अंतर से आगे हैं और कांग्रेस के जाने-माने नेता बी मणिक्कम टैगोर उनसे पीछे हैं। मशहूर अभिनेत्री व भाजपा प्रत्याशी आर. राधिका तीसरे स्थान पर हैं।
अन्नामलई पिछड़े
कोयंबटूर में द्रमुक ने अपनी बढ़त बनाई हुई है और अन्नामलई (भाजपा) तथा गणपति पी. राजकुमार (द्रमुक) के बीच मतों का अंतर 11,909 है। द्रमुक के ए. राजा 76,110 मतों की निर्णायक बढ़त हासिल कर चुके हैं और भाजपा के एल मुरुगन दूसरे स्थान पर तथा अन्नाद्रमुक के डी. लोकेश तमिलसेल्वन तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी से नेता बने शशिकांत सेंथिल (कांग्रेस) तिरुवल्लुर सीट पर 98,246 मतों के भारी अंतर से आगे हैं। अन्नाद्रमुक की सहयोगी डीएमडीके के उम्मीदवार के. नल्लाथम्बी दूसरे स्थान पर हैं।
बीजेपी का वोट प्रतिशत
भाजपा ने साढ़े 10 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार करीब नौ प्रतिशत मत हासिल किए थे और वह उम्मीद के अनुरूप दहाई का आंकड़े पर पहुंच गई है। द्रमुक की उम्मीदवार कनिमोई (थूथुकुडी), टी आर बालू (श्रीपेरम्बुदूर), दयानिधि मारन (सेंट्रल चेन्नई), तमिझाची थंगापांडियन (दक्षिण चेन्नई) अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में आगे हैं।
द्रमुक ने मंगलवार सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने पर ही पूरे तमिलनाडु में अधिकतर सीटों पर शुरुआती बढ़त बना ली थी। कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम (शिवगंगा) और मार्क्सवादी पार्टी के उम्मीदवार एस वेंकटेशन (मदुरै) समेत द्रमुक के कई सहयोगियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों पर निर्णायक बढ़त बना ली है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Kundarki Seat: यूपी की कुंदरकी सीट का नतीजा चौंकाता है, 60 फीसदी मुस्लिम वोटर्स वाली सीट पर BJP की शानदार जीत
Jharkhand Assembly Elections Result: JMM गठबंधन की जीत पर बोले राहुल, कहा-संविधान,जल-जंगल-जमीन की रक्षा की विजय है
महाराष्ट्र में MVA की बड़ी जीत, झारखंड में JMM ने बचाई विपक्ष की 'लाज'; देखें दोनों राज्यों का चुनाव परिणाम
Rajasthan BY Election (upchunav) Results 2024: BJP सबसे आगे, BAP ने चौंकाया, कांग्रेस का बुरा हाल
Maharashtra Results: चुनाव परिणाम अप्रत्याशित और समझ से परे बोले उद्धव ठाकरे, कहा- यह लहर नहीं, सुनामी थी'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited