Tapi Nizar Vyara Election Result: तापी के निजार और व्यारा में गुजरात चुनाव परिणाम के रुझान, जानें ताजा अपडेट

Tapi Nizar Vyara Gujarat Election Result 2022 Constituency Wise: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम को लेकर तापी जिले में निज़ार और व्यारा विधानसभा सीट के रुझान आने शुरू हो गए हैं और इसके लिए उम्मीदवारों की सीटों के अपडेट, कौन आगे-पीछे और कौन जीता-हारा के अपडेट को यहां पर लगातार चेक कर सकते हैं।

गुजरात-तापी विधानसभा परिणाम

Tapi Gujarat Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव का रिजल्ट अब से कुछ ही देर बाद आना शुरू हो जाएगा। शुरूआती दौर में रूझान आएंगे और फिर सीटों के नतीजे भी 10 बजे तक आने लगेंगे। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। यहां पर तापी जिले की 2 सीटों को लेकर परिणाम के रुझान और अंतिम रिजल्ट को उम्मीदवार चेक कर सकेंगे। इसके अलावा कौन आगे और कौन पीछे का अपडेट भी लगातार देख सकते हैं।

Gujrat Tapi Election Result: Full Results From Nizar, Vyara

विधानसभा का नामबीजेपी उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवारआप उम्मीदवारकौन आगे?
निज़ार (एसटी)डॉ जयरामभाई चेमाभाई गामितसुनीलभाई रतनजीभाई गामितअरविंदभाई सिंगाभाई गामितबीजेपी
व्यारा (एसटी)कोकणी मोहनभाई ढेडाभाईगामित पुनाभाई ढेडाभाईबिपिनचंद्र खुशालभाई चौधरीआम आदमी पार्टी
गुजरात चुनाव परिणाम लाइव अपडेट - Gujarat Election Results 2022 LIVE
PM मोदी ने की 30 रैलियां: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में लगभग 30 रैलियों और रोड शो को संबोधित करते हुए भाजपा के चुनाव अभियान का नेतृत्व किया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह लगभग दो महीने से राज्य में थे और भाजपा के लिए अभियान व चुनावी रणनीति का सूक्ष्म प्रबंधन कर रहे थे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, हिमंत विश्व शर्मा और प्रमोद सावंत सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। भाजपा के लगभग सभी केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य में प्रचार किया।
गुजरात विधानसभा चुनाव में पिछले चार बार से बीजेपी लगाातार चुनाव में जीत हासिल करती आई है। इस बार बीजेपी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में जीत का दम भर रही थी हालांकि आप का प्रदर्शन परिणाम रुझानों में कुछ बेहतर देखने को नहीं मिला।
End Of Feed