BJP-TDP Alliance: चंद्रबाबू नायडू फिर से मोदी के साथ, TDP की NDA में एंट्री कंफर्म; साथ लड़ेंगे चुनाव

BJP-TDP Alliance: आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, अभिनेता पवन कल्याण की जनसेना और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

एनडीए में शामिल हुआ टीडीपी

BJP-TDP Alliance: आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले समीकरण चेंज होता दिख रहा है। तेलगू देशम पार्टी यानि कि टीडीपी एक बार फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन में आ गई है। चंद्रबाबू नायडू एक बार फिर से पीएम मोदी के साथ आ गए हैं। आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, अभिनेता पवन कल्याण की जनसेना और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

एनडीए में शामिल होने पर क्या बोले चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि भाजपा, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जन सेना पार्टी के बीच आगामी लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाने पर सहमति बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए नायडू ने कहा- "आंध्र प्रदेश बुरी तरह नष्ट हो गया है। भाजपा और तेदेपा का एक साथ आना देश और राज्य के लिए फायदे की स्थिति है।"

End Of Feed