कितना दिलचस्प है अखिलेश यादव के जीजा vs भतीजे का मुकाबला, फूफा से दो-दो हाथ करेंगे तेज प्रताप; समझें गुणा-गणित

Karhal Seat By-Election: अखिलेश यादव ने अपने भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव को करहल विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। उनके खिलाफ भाजपा ने अखिलेश के जीजा को ही टिकट दे दिया। अब ये फूफा बनाम भतीजे का मुकाबला हो गया है। करहल सीट पर मुलायम परिवार के दो सदस्य जोर आजमाइश करेंगे।

करहल सीट पर फूफा से दो-दो हाथ करेंगे अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप सिंह यादव।

Tej Pratap Singh Yadav vs Anujesh Yadav: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। पार्टी ने करहल सीट से अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है जो सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे बहनोई हैं । दिलचस्प यह है कि करहल से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव अनुजेश के फूफा हैं ।

धर्मेंद्र यादव ने नाता तोड़ने का कर दिया था ऐलान

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दरअसल, अनुजेश आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के सगे जीजा हैं। धर्मेन्द्र सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं। अनुजेश ने जब मार्च 2019 में भाजपा का दामन थामा था, तो बदायूं से तत्कालीन सांसद रहे धर्मेंद्र यादव ने एक पत्र जारी करके उनसे अपना नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया था।

करहल सीट हमेशा से समाजवादियों का बेहद मजबूत गढ़ रहा है और इस बार भी इस सीट पर सपा और भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला होने की सम्भावना है। ऐसे में तेज प्रताप और अनुजेश चुनावी मैदान में एक-दूसरे से जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे।

End Of Feed