राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, 'अब नौकरी मिलेगी फटाफट, भाजपा होगी सफाचट'

Tejashwi Yadav Slam PM Modi: लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान का खुले तौर पर समर्थन किया है। उन्होंने पीएम मोदी को विश्व का सबसे झूठा प्रधानमंत्री बताया है। साथ ही ये कहा कि अब नौकरी मिलेगी फटाफट, फटाफट, फटाफट, भाजपा होगी सफाचट, सफाचट, सफाचट।

पीएम मोदी पर बरसे तेजस्वी।

Election News: चुनावी रण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खटाखट वाले बयान को अब बिहार में भी सराहा जा रहा है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब नौकरी मिलेगी फटाफट, फटाफट, फटाफट, भाजपा होगी सफाचट, सफाचट, सफाचट।

'लालटेन पर वोट गिरी ठाकाटक-ठकाटक'

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के पालीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि 'मिजाज रखिए टनाटन- टनाटन, नौकरी मिलेगा फटाफट- फटाफट, गरीब दीदी के खाता में एक लाख जाई खटाखट-खटाखट, भाजपा के हो जाई सफाचट-सफाचट और लालटेन पर वोट गिरी ठाकाटक-ठकाटक। मीसा दीदी यहां से चुनाव लड़ रही हैं, एक जून को लालटेन चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर इनको भारी मतों से जीता कर लालू जी और राहुल गांधी जी का हाथ मजबूत करें।'

पीएम मोदी को बताया सबसे झूठा प्रधानमंत्री

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बिहार आते हैं लालू जी को गाली देते हैं, मुझे गाली देते हैं, राहुल जी को गाली देते हैं। उन्हें प्रधानमंत्री पद की गरिमा रखनी चाहिए, कम से कम...। इनसे बड़ा झूठा प्रधानमंत्री और कोई नहीं है। विश्व में अगर कोई सबसे झूठा प्रधानमंत्री है, तो उसका नाम नरेंद्र मोदी जी है। ये इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलवा बना देते हैं। बोले थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं, कहां गए अच्छे दिन, ठग लिए कि नहीं ठग लिए? एक बार ठगाया, दूसरी बार ठगाया, लेकिन तीसरी बार ठगाने वाला नहीं है।

End Of Feed