Telangana Election: तेलंगाना में आज खत्म होगा चुनाव प्रचार, 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान

राज्य में भाजपा के बड़े नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैलियां कीं।

Election 2023

तेलंगाना चुनाव प्रचार का आखिरी दिन

Telangana Assembly Election: तेलंगाना में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। यहां 30 नवंबर को मतदान होगा। आखिर दिन बड़े नेताओं का धुआंधार प्रचार जारी रहेगा। तेलंगाना में अब तक सभी दलों के बड़े नेताओं के दौरे हो चुके हैं। बीआरएस की ओर से जहां मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मैदान में उतरे तो बीजेपी की ओर से खुद पीएम मोदी, अमित शाह प्रचार करने पहुंचे। वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी यहां रैलियां कीं। राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है।

पीएम मोदी सहित बड़े नेता पहुंचे

राज्य में भाजपा के बड़े नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैलियां कीं। अमित शाह ने पाटनचेरु और कुछ अन्य स्थानों में एक बैठक को संबोधित किया, आदित्यनाथ ने भाजपा विधायक टी राजा सिंह के गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र और राज्य में अन्य जगहों पर एक नुक्कड़ सभा की, और नड्डा ने सूर्यापेट के हुजूरनगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया और साथ ही एक रोड शो में भी हिस्सा लिया।

खड़गे-राहुल-प्रियंका की रैलियां

वहीं, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अलग-अलग जगहों पर पार्टी के लिए प्रचार किया। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार भी शनिवार को पार्टी के लिए प्रचार करते हुए तेलंगाना में थे। खड़गे ने सनतनगर में एक सभा को संबोधित किया, जबकि राहुल गांधी ने आदिलाबाद सहित कई जगहों पर जनसभाओं को संबोधित किया और प्रियंका ने रैलियों को संबोधित किया।

जनता से जुड़ने की कोशिश

जहां पीएम ने अपना भाषण तेलुगु में शुरू किया, वहीं प्रियंका ने जनता के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश में आदिवासियों के साथ लम्बाडा नृत्य किया। बीआरएस के लिए सीएम केसीआर का पिछले कुछ हफ्तों में व्यस्त कार्यक्रम रहा है। पार्टी के कार्यकारी प्रमुख केटीआर ने कई बैठकों को संबोधित किया और शनिवार को निजामाबाद और कामारेड्डी में रोड शो किया।

भाजपा तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से छुड़ाएगी : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को हैदराबाद पहुंचे और जनसभाओं में बीआरएस और कांग्रेस को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा तेलंगाना को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के चंगुल से छुड़ाएगी और उनकी पार्टी ने चंद्रशेखर राव नीत दल के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजने का संकल्प लिया है। महबूबाबाद और करीमनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बीआरएस के चंगुल से तेलंगाना को छुड़ाना भाजपा अपनी जिम्मेदारी मानती है...केसीआर ने यहां जो भी घोटाले किए हैं, सत्ता में आने पर भाजपा सरकार उनकी जांच कराएगी।

प्रधानमंत्री ने यह भी वादा किया कि तेलंगाना के गरीबों और युवाओं से विश्वासघात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने बीआरएस के भ्रष्ट लोगों को जेल भेजने का संकल्प लिया है। मोदी ने कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार करने के तीन दिनों के दौरान कई लोगों से बातचीत करने का उन्हें अवसर मिला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने का पहले ही संकल्प ले चुके हैं। कांग्रेस और बीआरएस पर प्रहार करते हुए मोदी ने दोनों दलों को तेलंगाना को बर्बाद करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा तेलंगाना के लोग एक बीमारी से निजात पाने के बाद दूसरे रोग को फैलने नहीं दे सकते।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited