Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत, यहां देखें जीत हार से जुड़ी हर अपडेट
Telangana election result 2023, Telangana election result, Telangana election result today, Telangana election result 2023, Telangana chunav 2023, Telangana chunav result, Telangana chunav result 2023, तेलंगाना चुनाव नतीजे 2023, Telanelangana Assembly Election Result 2023, Telangana Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Hindi News Updates: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव, उनके बेटे और सरकार में मंत्री के. टी. रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवनाथ रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापू राव शामिल हैं।
Telangana Results: BJP के कटिपल्ली वेंकट रमना ने कामारेड्डी विधानसभा सीट से मौजूदा सीएम केसीआर को हराया
Telangana Results LIVE: अपनी सीट हार गए मुख्यमंत्री केसीआर
Telangana Results LIVE: दो सीटों पर कांग्रेस की जीत
तेलंगाना की दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है, वहीं एक सीट पर बीआरएस उम्मीदवार विजयी रहा है।Telangana Results LIVE: तेलंगाना की बड़ी सीटों का हाल
करीमनगर- बंदी संजय कुमार - पीछे कोर्टला - धर्मपुरी अरविंद - पीछे बोथ - सोयमबापू राव - पीछे गजवेल - केसीआर - आगे कामारेड्डी - केसीआर - पीछे गोशामहल- टी राजा सिंह - आगे जुबली हिल्स - अजहरुद्दीन - पीछे चंद्रायणगुट्टा- अकबरुद्दीन ओवैसी - आगेTelangana Results LIVE: मोहम्मद अजरुद्दीन भी पिछड़े
जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजरुद्दीन भी पीछे चल रहे हैं।Telangana Results LIVE: बंदी संजय कुमार पीछे
करीमगंज से भाजपा प्रत्याशी बंदी संजय कुमार 6 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।Telangana Results LIVE: चंद्रायणगुट्टा से अकबरुद्दीन ओवैसी 22 हजार वोट से आगे
तेलंगाना की चंद्रायणगुट्टा सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार अकबरुद्दीन ओवैसी 22229 वोट से आगे चल रहे हैं।Telangana Results LIVE: चुनाव आयोग के मुताबिक तेलंगाना के नतीजे
Telangana Results LIVE: केसीआर की दोनों सीटों का हाल
गजवेल- 1807 वोट से केसीआर आगे कामारेड्डी- रेवंत रेड्डी 2585 वोट से आगेTelangana Chunav Results 2023 LIVE: केटीआर 3749 वोट से आगे
सिरसिला सीट पर चौथे राउंड की गिनती के बाद बीआरएस नेता केटी रामाराव 3749 वोट से आगे चल रहे हैं।Telangana Chunav Results 2023 LIVE: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे
तेलंगाना कांग्रेस में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद में पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए हैं।Telangana Chunav Results 2023 LIVE: 71 सीटों पर आगे निकली कांग्रेस
तेलंगाना में कांग्रेस 71 सीटों पर आगे निकल गई है। बीआरएस 48 सीटों पर आगे है।Telangana Election Results 2023: मोहम्मद अज़हरुद्दीन आगे
जुबली हिल्स सीट से मोहम्मद अज़हरुद्दीन आगे चल रहे हैं।Telangana Election Results 2023: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न
Telangana Results 2023: कांग्रेस के रेवंत रेड्डी दोनों सीटों पर आगे
कांग्रेस के रेवंत रेड्डी कोडांगल और कामारेड्डी दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। कामारेड्डी से सीएम चंद्रशेखर राव दूसरे स्थान पर हैं।Telangana Election: केसीआर दोनों सीटों पर पिछड़े
तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर गजवेल और कामारेड्डी दोनों सीटों पर पिछड़ गए हैं।Telangana Results 2023: कांग्रेस ने तैयार कराईं लग्जरी बसें
हैदराबाद के इलांगाना में कांग्रेस ने ताज कृष्णा में लग्जरी बसें तैनात की गई हैं। यह बसें उम्मीदवारों के लिए मंगवाई गई हैं।Telangana Results 2023: सभी सीटों के आए रुझान
119 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं- कांग्रेस- 66 आगे बीआरएस- 41 आगे भाजपा - 7 आगे एआईएमआईएम - 5 आगेTelangana Chunav Result: कामारेड्डी से केसीआर पिछड़े
कामारेड्डी से केसीआर पिछड़ गए हैं। यहां कांग्रेस के रेवंत रेड्डी ने बढ़त बना ली है।Telangana Results 2023: तेलंंगाना के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। पार्टी यहां 64 सीटों पर आगे चल रही है।Telangana Election Results 2023: कांग्रेस ने 54 सीटों पर बनाई बढ़त
कांग्रेस पार्टी ने 54 सीटों पर बढ़त बना ली है।Telangana Election Results 2023: K Kavitha ने किया BRS की जीत का दावा
Telangana Election Results 2023: कांग्रेस सबसे आगे
तेलंगाना में कांग्रेस ने 30 सीटों पर बढ़त बना ली है, वहीं बीआरएस 22 सीटों पर आगे चल रही है।Telangana Election Results 2023: 17 सीटों पर BRS को बढ़त
17 विधानसभा सीटों पर बीआरएस ने बढ़त बना ली है।Telangana Election Results 2023: कांग्रेस ने बनाई बड़ी बढ़त
कांग्रेस ने तेलंगाना में बड़ी बढ़त बना ली है। पार्टी 21 सीटों पर आगे चल रही है।Telangana Election Results 2023: कांग्रेस 11 सीटों पर आगे
तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है।Telangana Election Results 2023: मतगणना से पहले लगे कांग्रेस की जीत के पोस्टर
तेलंगाना कांग्रेस मुख्यालय में मतगणना से पहले ही जीत का जश्न मनाया जाने लगा है। मुख्यालय में पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में ऐसा कहा गया है कि कांग्रेस नेता राज्य विधानसभा चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस चुनाव जीतेगी, जश्न मनाया जा रहा है और वे 9 दिसंबर को सरकार बनाएंगे।Telangana Election Results 2023: मतगणना केंद्र पर बढ़ाई गई सुरक्षा
तेलंगाना के हैदराबाद में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।Telangana Election Results 2023: तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का फैसला किया- शिवकुमार
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने बदलाव का फैसला किया है। हम सुशासन वाली सरकार देंगे। उन्होंने कहा, हमारे कुछ उम्मीदवारों ने हमें सूचित किया है कि बीआरएस के लोगों ने उनसे भी बात की है। हमने अपने सभी उम्मीदवारों के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। वे सुरक्षित हैं हमारा एक भी विधायक या उम्मीदवार नहीं टूटेग।Telangana Election Results 2023: मतगणना केंद्र पहुंच रहे एजेंट
तेलंंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है। पोलिंग एजेंट मतगणना केंद्र पहुंच रहे हैं।Telangana Election Results 2023: 71.34% हुआ था मतदान
तेलंगाना में 30 नवंबर को हुए चुनाव में कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 71.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।Telangana Election Results 2023: नौ सीटों पर AIMIM लड़ रही चुनाव
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम नौ विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में थी।Telangana Election Results 2023: इन चेहरों पर होगी सबकी नजर
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव, उनके बेटे और सरकार में मंत्री के. टी. रामा राव, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवनाथ रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंदी संजय कुमार, डी. अरविंद और सोयम बापू राव शामिल हैं।Telangana Election Results 2023: काउंटिंग से पहले राहुल ने की अहम बैठक
पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ डिजिटल बैठक की और उन्हें सतर्क रहने को कहा।Telangana Election Results 2023: अकबरुद्दीन की सीट पर होगी नजर
तेलंगाना की चंद्रायणगुट्टा सीट पर सभी की नजर होगी। यहां से असददुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन छठी बार चुनावी मैदान में हैं।Telangana Election Results 2023: 30 नवंबर को मतदान हुआ
तेलंगाना में कई एग्जिट पोल सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर कांग्रेस की बढ़त का संकेत दिखा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत इन रुझानों से कितना मेल खाती है, इस पर रविवार को मतगणना के बाद फैसला होगा। तेलंगाना में 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था।Telangana Election Results 2023: खंडित जनादेश की भी आशंका
रविवार शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि मतदाताओं ने आखिर अगले पांच वर्षों के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव नीत शासन को लगातार तीसरी बार मौका दिया है या फिर कांग्रेस की 'छह गारंटियों' ने अपना जादू दिखाया है या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पिछड़े वर्ग के नेता को मुख्यमंत्री बनाने का दांव सही बैठता है। इन सबसे अलग राज्य में खंडित जनादेश के आसार की भी संभावना है।Telangana Election Results 2023: गजवेल व कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे केसीआर
बीआरएस ने राज्य की सभी 119 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चुनाव पूर्व समझौते के तहत भाजपा और जनसेना ने क्रमश: 111 और 8 सीट पर चुनाव लड़ा है। वहीं, कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी। असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम नौ विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में थी। केसीआर (चंद्रशेखर राव) दो विधानसभा क्षेत्रों-गजवेल व कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि रेवंत रेड्डी-कोडंगल और कामारेड्डी से चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने अपने विधायक एटाला राजेंदर को हुजूराबाद के अलावा गजवेल से भी मैदान में उतारा, जहां से वह मौजूदा विधायक भी हैं।Telangana Election Results 2023: तेलंगाना में पीएम मोदी ने किया चुनाव-प्रचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कई सभाओं को संबोधित करने के अलावा भारी धूमधाम के बीच हैदराबाद में एक रोड शो भी किया जबकि केसीआर ने अपने जोरदार प्रचार अभियान के दौरान 96 रैलियों को संबोधित किया।Telangana Election Results 2023: कांग्रेस ने बीआरएस के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया
बीआरएस का प्रचार अभियान पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की विफलताओं और किसानों व महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित रहा। राव ने तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिलाने में अपने संघर्ष की बात को भी जोर-शोर से उठाया। वहीं, कांग्रेस ने अपने प्रचार अभियान के दौरान बीआरएस सरकार के कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और अपनी 'छह गारंटी' तथा शासन में 'बदलाव' की आवश्यकता पर जोर दिया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited