Telangana Assembly Elections 2023: ABVP से TDP तक में फूंकी नई जान, फिर बने तेलंगाना में कांग्रेस के 'भाईजान'; जानिए कौन हैं अनुमुला रेवंत रेड्डी

Telangana Assembly Elections 2023: आगे अक्टूबर 2017 में उनके कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच तेलंगाना में टीडीपी ने उन्हें फ्लोर लीडर के पद से हटा दिया था, जिसके बाद उन्होंने पंजे का दामन थाम लिया था।

Anumula Revanth Reddy

अनुमुला रेवंत रेड्डी। (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे चालू होगी। कोडांगल विधानसभा क्षेत्र से अनुमुला रेवंत रेड्डी को कांग्रेस ने टिकट दिया है, जो कि फिलहाल तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। वह इस सीट से दो बार चुनाव (2009 और 2014 में टीडीपी पार्टी से) जीत चुके हैं और इस बार भी उन्हें वहीं से टिकट मिला है। हालांकि, इस बार वह कांग्रेस की ओर से ताल ठोंक रहे हैं, जबकि पूर्व में उन्होंने टीडीपी की ओर से सियासी जंग लड़ी थी। आइए, जानते हैं उनके बारे में:

आठ नवंबर, 1969 को महबूबनगर जिला के कोंडरेड्डी पल्ली में जन्में रेड्डी आर्ट्स स्ट्रीम में ग्रैजुएट हैं। उन्होंने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी के ए.वी कॉलेज से बीए किया है, जबकि छात्र जीवन में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का हिस्सा रहे थे।

साल 2006 में उन्होंने स्थानीय चुनाव लड़े थे, जिसके बाद वह Midjil Mandal से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जेडपीटीसी सदस्य चुने गए थे। 2007 में वह एमएलसी (स्वतंत्र) चुने गए थे और आगे तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) के तीफ एन चंद्रबाबू नायडू से भेंट के बाद उन्होंने टीडीपी ज्वॉइन कर ली थी।

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीताजा स्थिति
आगे अक्टूबर 2017 में उनके कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच तेलंगाना में टीडीपी ने उन्हें फ्लोर लीडर के पद से हटा दिया था, जिसके बाद उन्होंने पंजे का दामन थाम लिया था।

सूत्रों और चुनावी जानकारों की मानें तो रेड्डी पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी का प्रमुख चेहरा बनकर उभरे। अगर कांग्रेस सूबे में सत्ता हासिल कर लेती है तब उन्हें सीएम पद का प्रमुख दावेदार माना जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited