Telangana Assembly Elections 2023: ABVP से TDP तक में फूंकी नई जान, फिर बने तेलंगाना में कांग्रेस के 'भाईजान'; जानिए कौन हैं अनुमुला रेवंत रेड्डी

Telangana Assembly Elections 2023: आगे अक्टूबर 2017 में उनके कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच तेलंगाना में टीडीपी ने उन्हें फ्लोर लीडर के पद से हटा दिया था, जिसके बाद उन्होंने पंजे का दामन थाम लिया था।

अनुमुला रेवंत रेड्डी। (फाइल फोटो)

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे चालू होगी। कोडांगल विधानसभा क्षेत्र से अनुमुला रेवंत रेड्डी को कांग्रेस ने टिकट दिया है, जो कि फिलहाल तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। वह इस सीट से दो बार चुनाव (2009 और 2014 में टीडीपी पार्टी से) जीत चुके हैं और इस बार भी उन्हें वहीं से टिकट मिला है। हालांकि, इस बार वह कांग्रेस की ओर से ताल ठोंक रहे हैं, जबकि पूर्व में उन्होंने टीडीपी की ओर से सियासी जंग लड़ी थी। आइए, जानते हैं उनके बारे में:

आठ नवंबर, 1969 को महबूबनगर जिला के कोंडरेड्डी पल्ली में जन्में रेड्डी आर्ट्स स्ट्रीम में ग्रैजुएट हैं। उन्होंने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी के ए.वी कॉलेज से बीए किया है, जबकि छात्र जीवन में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का हिस्सा रहे थे।

साल 2006 में उन्होंने स्थानीय चुनाव लड़े थे, जिसके बाद वह Midjil Mandal से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जेडपीटीसी सदस्य चुने गए थे। 2007 में वह एमएलसी (स्वतंत्र) चुने गए थे और आगे तेलुगू देसम पार्टी (टीडीपी) के तीफ एन चंद्रबाबू नायडू से भेंट के बाद उन्होंने टीडीपी ज्वॉइन कर ली थी।

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीताजा स्थिति
आगे अक्टूबर 2017 में उनके कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच तेलंगाना में टीडीपी ने उन्हें फ्लोर लीडर के पद से हटा दिया था, जिसके बाद उन्होंने पंजे का दामन थाम लिया था।
End Of Feed