क्या हैदराबाद का भी बदलेगा नाम? योगी के बाद तेलंगाना BJP चीफ का बड़ा दावा, 'भाग्यनगर' होगा नया नाम

Telangana Elections 2023: जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार तेलंगाना में सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा। उनकी यह टिप्पणी तब सामने आई है जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के बाद ऐसा ही दावा किया था।

भाजपा नेता जी किशन रेड्डी

Telangana Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा तेलंगाना ईकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी की ओर से दावा किया गया है कि चुनाव जीतने के बाद हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा। उनकी यह टिप्पणी तब सामने आई है जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के बाद ऐसा ही दावा किया था।

जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार तेलंगाना में सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो हम वो सारी चीजें बदल देंगे, जिनसे गुलामी की मानसिकता झलगती है। उन्होंने कहा, भाजपा नाम बदलने के संबंध में विद्वानों की राय भी लेगी।

कौन है हैदर, कहां से आया?

भाजपा नेता ने इस दौरान कहा कि मैं पूछता हूं कि हैदर कौन है? क्या हैदर नाम की जरूरत है? हैदर कहां से आया? किसे हैदर की जरूरत है। भाजपा सत्ता में आई तो निश्चित रूप से हैदर नाम हटाकर शहर का नाम भाग्यनगर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, द्रमुक सरकार ने मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई कर दिया था। जब मद्रास का नाम चेन्नई, बंबई का नाम मुंबई, कलकत्ता का नाम कोलकाता और राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने में क्या परेशानी है?

End Of Feed