Telangana Chunav: हम यह चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं, खड़गे ने केसीआर को घेरा
Telangana Assembly Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना चुनाव प्रचार के दौरान सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह अपने फार्महाउस में बैठकर सारे फैसले लेते हैं और कभी लोगों से नहीं मिलते।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
Telangana Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न होने के बाद राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तेलंगाना चुनाव प्रचार के लिए जोगुलाम्बा गडवाल पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है। हम यह चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। आप जो विकास चाहते थे वह नहीं हुआ। न सड़क ठीक है,न सिंचाई हुई। लेकिन केसीआर को कोई चिंता नहीं है। वह अपने फार्महाउस में बैठकर सारे फैसले लेते हैं और कभी लोगों से नहीं मिलते। खरगे ने कहा कि आज मुझे बहुत दुख होता है कि मेरी पार्टी के जिन अखबार को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने निकाला था। PM मोदी ने कल उन पेपर से संबंधित कांग्रेस की 780 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर ली।
कांग्रेस नेता ने जनता से राज्य में कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आग्रह किया और कहा कि अगर पार्टी तेलंगाना में सत्ता में आई तो राज्य समृद्ध होगा। इससे पहले दिन में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विश्वास जताया कि के चंद्रशेखर राव तीसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री चुने जाएंगे और उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि केसीआर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। तेलंगाना के लोग बुद्धिमान हैं। भैंसा के अलावा तेलंगाना में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है। वहां शांति और समृद्धि है और अधिक करने की जरूरत है।
तेलंगाना में मतदाताओं की कुल संख्या तीन करोड़ से अधिक है। 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर 2023 को एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी- रमेश बिधूड़ी पर भड़के अरविंद केजरीवाल, आतिशी पर दिया है विवादित बयान
क्या रमेश बिधूड़ी की 'बदजुबानी' दिल्ली चुनाव में भाजपा को ले डूबेगी?
जनता दर्शन के लिए खोला जाए 'शीशमहल', CM आतिशी को चिट्ठी लिखकर भाजपा नेता ने की ये मांग
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली को ‘‘आप-दा’’ से मुक्ति दिलाने का आह्वान, BJP की ‘परिवर्तन रैली’ में पीएम मोदी ने कही ये 5 बड़ी बात
वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के AAP के आरोपों में कितना दम? चुनाव आयोग ने कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited