Telangana Election 2023: गजवेल-कामारेड्डी दोनों सीटों से KCR ने भरा नामांकन, 30 नवंबर को है वोटिंग

Telangana Assembly Election 2023 : तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। गजवेल सीट से बीआरएस प्रमुख तीसरी बार उम्मीदवार हैं। इस सीट पर वह 2014 और 2018 में विजयी हो चुके हैं। कामारेड्डी सीट से वह पहली बार चुनाव मैदान में हैं।

KCR

तेलंगाना में विधानसभा की 219 सीटें हैं।

Telangana Assembly Election 2023 : तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को गजवेल और कामारेड्डी दोनों सीटों से अपना नामांकन दाखिल किया। तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। गजवेल सीट से बीआरएस प्रमुख तीसरी बार उम्मीदवार हैं। इस सीट पर वह 2014 और 2018 में विजयी हो चुके हैं। कामारेड्डी सीट से वह पहली बार चुनाव मैदान में हैं। गजवेल सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के एटाला राजेंद्र से है। जबकि कामारेड्डी में उनके सामने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवनाथ रेड्डी से है।

प्रदेश की बदहाली का जिक्र किया

प्रदेश के सिरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बुधवार को आरोप लगाया कि 2014 में जब तेलंगाना राज्य का गठन हुआ था, तब पानी और बिजली आपूर्ति की समस्या, किसानों की आत्महत्या, भूख से मौत और उद्योगों का बंद होना आम बात थी। उन्होंने कहा, हालांकि, प्रदेश की बीआरएस सरकार ने सभी समस्याओं का समाधान किया है और अब लोगों को विभिन्न कल्याणकारी लाभ प्रदान कर रही है। राव ने दावा किया कि तेलंगाना हर घर में नल से पीने का पानी पहुंचाने वाला देश का एकमात्र राज्य है।

पूछा -क्या यह फिजूलखर्ची है?

उन्होंने अपनी सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला, जिसमें 24 घंटे बिजली आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कल्याण लक्ष्मी योजना और किसानों के लिए ‘रायथु बंधु’ निवेश सहायता योजना शामिल है। उन्होंने किसानों को केवल तीन घंटे बिजली आपूर्ति का कथित तौर पर समर्थन करने और रैयतों के लिए ‘रायथु बंधु’ योजना को ‘व्यर्थ व्यय’ करार देने को लेकर कांग्रेस नेताओं की निंदा की। मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या यह फिजूलखर्ची है?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited