Telangana Congress List: तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, जुबली हिल्स से अजहरुद्दीन को टिकट
Telangana Congress List: अजरुद्दीन के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर, के. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे, मुरली नाइक को महबूबाबाद और रॉबिन रेड्डी को अंबरपेट से टिकट दिया गया है।
तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
Telangana Congress List: तेलंगाना विधानसभा 2023 के लिए कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद के जुबली हिल्स से टिकट मिला है।
किस-किस को मिला टिकट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। अजरुद्दीन के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर, के. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे, मुरली नाइक को महबूबाबाद और रॉबिन रेड्डी को अंबरपेट से टिकट दिया गया है।
100 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर शुक्रवार को फिर से चर्चा की थी। सीईसी ने बुधवार को भी तेलंगाना को लेकर बैठक की थी। पार्टी तेलंगाना की कुल 119 सीट में से 100 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
30 नवंबर को चुनाव
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में, 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी उसे चुनौती देने का प्रयास कर रही हैं। राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) ने 88 सीट जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी। वहीं, कांग्रेस को 19 और एआईएमआईएम को सात सीट पर जीत मिली थी। भाजपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Vidhan Sabha 2025: मतदाता सूची को लेकर हो रहे हंगामे पर CEC राजीव कुमार का दो टूक जवाब, दिखाया सभी को आईना
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Schedule: दिल्ली में एक ही चरण में होंगे चुनाव, 5 फरवरी को मतदान; 8 को नतीजे
Delhi Vidhan Sabha 2025: दिल्ली चुनाव के बीच जानें क्या हैक हो सकती है EVM? चुनाव आयुक्त ने दिया यह जवाब
AAP आपदा, तो BJP विपदा, मोदी और केजरीवाल की सोच एक, काजी निजामुद्दीन का बीजेपी-आप पर निशाना
रमेश बिधूड़ी के विवादित बयानों से BJP ने किया किनारा, बोले प्रवीण शंकर कपूर- लिंग संबंधी या पारिवारिक टिप्पणी से बचना चाहिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited