Telangana Congress List: तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, जुबली हिल्स से अजहरुद्दीन को टिकट

Telangana Congress List: अजरुद्दीन के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर, के. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे, मुरली नाइक को महबूबाबाद और रॉबिन रेड्डी को अंबरपेट से टिकट दिया गया है।

तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Telangana Congress List: तेलंगाना विधानसभा 2023 के लिए कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद के जुबली हिल्स से टिकट मिला है।

किस-किस को मिला टिकट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। अजरुद्दीन के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर, के. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे, मुरली नाइक को महबूबाबाद और रॉबिन रेड्डी को अंबरपेट से टिकट दिया गया है।

End Of Feed