तेलंगाना की खम्मम सीट का रिजल्ट LIVE, इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर, जानें हर अपडेट्स

तेलंगाना के अप्पर तिलंगाना संभाग में आने वाली खम्मम सामान्य सीट है। इस सीट पर कई प्रत्याशी अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। इस सीट पर सभी की नजरें हैं। खम्मम सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे।

तेलंगाना की खम्मम सीट अप्पर तिलंगाना संभाग में आती है। खम्मम विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी में है। खम्मम सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक एवं दिलचस्प है। चुनाव अभियान एवं प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इस बार इस सीट पर ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं-
खम्मम सीट पर 2023 के उम्मीदवार
तुम्मला नागेश्वर राव
रोडा शिवैया
रमाला स्वरूपा
मिरियाला रामकृष्ण
शैलजा कटेपल्ली
सुनील येचु
विकास मंधादापु
अजय कुमार अन्नबथुला
एंथोनी सुरेश
इनापनुरी दुर्गा
कुक्कला अजय हार्दिक
श्रीनिवास राव अयितगानी
गुडीकंदुला सत्यनारायण
जमील शेख
गुंती नागराजू
नाज़िमा बेगम
मरकापुडी श्रीनिवासुलु
गुर्रम सत्यनारायण
नकिरिकंती सुरेश कुमार
मुत्यम अर्जुन राजू
रामवझाला रवि कुमार
बनला लक्ष्मण चारी
पलवंचा रामाराव
बनोथ प्रसाद
रईस अनवर
सीमा रामबाबू
यारा श्रीकांत
शबनम
कुक्कल नागमणि
बथुला नागेश
लिक्की कृष्णा राव
अजय कुमार पुववाड़ा
खम्मम सीट का 2018 का चुनाव रिजल्ट
2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। खम्मम सीट पर TRS की तरफ से मुख्यमंत्री अजय कुमार पुवादा उम्मीदवार थे। इस सीट पर उन्हें जीत मिली। TRS उम्मीदवार अजय कुमार पुवादा को इस सीट पर 102760 वोट मिले और उन्होंने 10991 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस सीट पर कुल मतदाता 206428 थे। खम्मम सीट पर अन्य प्रत्याशी अब्दुल करीम शायक, नाम नागेश्वर राव, वुपाला सारदा, कसीना आनंदप्रसाद, पलवंच रामा राव, अनवर राइस, अप्पाराव पत्तिपति, तुमाती मधु, येचु सुनील, रापोलु किरण कुमार, रल्लबंदी नरसिंह चारी, एसके जमील थे।
End Of Feed