तेलंगाना की महबूबाबाद सीट का रिजल्ट LIVE, इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर, जानें हर अपडेट्स

तेलंगाना के अप्पर तिलंगाना संभाग में आने वाली महबूबाबाद अनुसूचित जनजाति सीट है। इस सीट पर कई प्रत्याशी अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। इस सीट पर सभी की नजरें हैं। महबूबाबाद सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे।

तेलंगाना की महबूबाबाद सीट अप्पर तिलंगाना संभाग में आती है। महबूबाबाद विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति श्रेणी में है। महबूबाबाद सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक एवं दिलचस्प है। चुनाव अभियान एवं प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इस बार इस सीट पर ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं-

महबूबाबाद सीट पर 2023 के उम्मीदवार

हुसैन नाइक जातोथु

नुनावथ रमेश

बट्टू बिन्नम्मा

वेंकन्ना गुगुलोथु

डॉ. मुरली नाइक भुक्या

गुगुलोथ शेखर नाइक

वत्तम उपेन्द्र

बिचनायक जातोथ

रामदासु पोनाका

बनोथ शंकर नाइक

जातोथ चक्रवर्ती

डीवी नाइक

महबूबाबाद सीट का 2018 का चुनाव रिजल्ट

2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। महबूबाबाद सीट पर TRS की तरफ से मुख्यमंत्री बनथ शंकर नाइक उम्मीदवार थे। इस सीट पर उन्हें जीत मिली। TRS उम्मीदवार बनथ शंकर नाइक को इस सीट पर 85397 वोट मिले और उन्होंने 13534 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस सीट पर कुल मतदाता 184940 थे। महबूबाबाद सीट पर अन्य प्रत्याशी जतोथु हुसैन, बलराम नाइक पोरिका, बालू नायक भुक्य, बनोथ मोहनलाल, दरमसोथु नारायण सिंह, प्रसाद दप्पू, बनोथु रामदास, बट्टू बिनामा, सोलम सहदेव, हलवथ लिंग्या थे।

End Of Feed