तेलंगाना की पालाकुर्थी सीट का रिजल्ट LIVE, इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर, जानें हर अपडेट्स

तेलंगाना के अप्पर तिलंगाना संभाग में आने वाली पालाकुर्थी सामान्य सीट है। इस सीट पर कई प्रत्याशी अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। इस सीट पर सभी की नजरें हैं। पालाकुर्थी सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे।

तेलंगाना की पालाकुर्थी सीट अप्पर तिलंगाना संभाग में आती है। पालाकुर्थी विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी में है। पालाकुर्थी सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक एवं दिलचस्प है। चुनाव अभियान एवं प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इस बार इस सीट पर ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं-
पालाकुर्थी सीट पर 2023 के उम्मीदवार
लेगा राममोहन रेड्डी
अनिल कुमार गढ़ेपाका
उपेन्द्र जेरिपोथुला
पनिकारा राजू
भुजेंदर मन्यापु
पुलिगिला बिक्सापति
मदावपेड्डी वेंकट रेड्डी
यशस्विनी मामीडाला
डॉ. नरेंद्र वानकुडोथु
ममिंडला रमेश राजा
चौ. भूपालगौड़
जरपुला रवेंडर
दयाकर राव एर्राबेल्ली
एलीशला राजेश
बुडिडा सुनील
पालाकुर्थी सीट का 2018 का चुनाव रिजल्ट
2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। पालाकुर्थी सीट पर TRS की तरफ से मुख्यमंत्री इराबल्ली दयाकर राव उम्मीदवार थे। इस सीट पर उन्हें जीत मिली। TRS उम्मीदवार इराबल्ली दयाकर राव को इस सीट पर 117504 वोट मिले और उन्होंने 53053 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस सीट पर कुल मतदाता 198519 थे। पालाकुर्थी सीट पर अन्य प्रत्याशी श्रीनिवास जिलुकर, जंगा रागवरेड्डी, सोमैयै पेडगानी, कुनाबोइना कुमारा स्वामी, गारे वेंकटेश, लिंगला मधुरासरी गौड, थांडा उपेंद्र, मक्कला नागलक्ष्मी, ममिंदला रमेश राजा, लकवत विजय कुमार, विश्वनाथ गोवियाम्सा, कोरा नरसिम्हा, गंगा राव गोला, दयाकर सिंगरापु, बिल्ला सुधीर रेड्डी, मकरला श्रीनिवास, रामू बीरेली थे।
End Of Feed