तेलंगाना की पिनापाका सीट का रिजल्ट LIVE, इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर, जानें हर अपडेट्स

तेलंगाना के अप्पर तिलंगाना संभाग में आने वाली पिनापाका अनुसूचित जनजाति सीट है। इस सीट पर कई प्रत्याशी अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। इस सीट पर सभी की नजरें हैं। पिनापाका सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे।

तेलंगाना की पिनापाका सीट अप्पर तिलंगाना संभाग में आती है। पिनापाका विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति श्रेणी में है। पिनापाका सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक एवं दिलचस्प है। चुनाव अभियान एवं प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इस बार इस सीट पर ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं-
पिनापाका सीट पर 2023 के उम्मीदवार
बलराजू. मंच
ईसाम कृष्णा
कुंजा कृष्ण राव
उके. मुद्दराजू
जब्बा कृष्णा
कोडेम वेंकटेश्वरलु
बनोठ जग्गा राव
वासम मंगैया
दुर्गा पालवंचा
पुनेम राजेश
पायम वेंकटेश्वरलू
वज्जा समुलु
एलेम वेंकटेश्वरलू
कांथा राव रेगा
कुंजा दुर्गा
वज्जा ज्योति बसु
गुगुलोथ रमेश
अल्लेम नरेंद्र(कोटि)
पिनापाका सीट का 2018 का चुनाव रिजल्ट
2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। पिनापाका सीट पर CONG की तरफ से मुख्यमंत्री कंता राव रेगा उम्मीदवार थे। इस सीट पर उन्हें जीत मिली। CONG उम्मीदवार कंता राव रेगा को इस सीट पर 72283 वोट मिले और उन्होंने 19565 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस सीट पर कुल मतदाता 144187 थे। पिनापाका सीट पर अन्य प्रत्याशी कतिबोईना नागेश्वरा राव, चंदा संतोष कुमार, पयाम वेंकटेश्वरलु, कोमाराम राजशेखर, गुगुलोत विजय, तुम्मा नागराजु, तेजवथ नरेश, पयाम पोतैया डोरा, बोरा राघवुलु, चित्ती बाबू भुक्य, कनिती वीरबाबू, काल्ति वेरैया, चोलम अरुण कुमार, पलवंचा दुर्गा, मुक्ति सत्यम थे।
End Of Feed