तेलंगाना की वारंगल पूर्व सीट का रिजल्ट LIVE, इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर, जानें हर अपडेट्स

तेलंगाना के अप्पर तिलंगाना संभाग में आने वाली वारंगल पूर्व सामान्य सीट है। इस सीट पर कई प्रत्याशी अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। इस सीट पर सभी की नजरें हैं। वारंगल पूर्व सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे।

तेलंगाना की वारंगल पूर्व सीट अप्पर तिलंगाना संभाग में आती है। वारंगल पूर्व विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी में है। वारंगल पूर्व सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक एवं दिलचस्प है। चुनाव अभियान एवं प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इस बार इस सीट पर ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं-
वारंगल पूर्व सीट पर 2023 के उम्मीदवार
एर्राबेल्ली प्रदीप कुमार राव
पनिकेला श्रीनिवास
श्रीकांत पुसला
कमलाकर एज्जागिरी
अनिल चिंथला
एडुलापुरम कार्तिक
कामिलिकर रंजीत कुमार
कुडीकला राधाकिशन
पल्लाकोंडा मल्लेश्वरी
प्रमीला जन्नू
पब्बा भानु लक्ष्मण
कोंडा सुरेखा
पोलेपका चंद्रकला
के.रवि
रंगराजू रविंदर
भवन्तुला राधिका
बोल्ला रामकृष्ण
सैंड्रा जॉनसन
लिंगमूर्ति थोटा
सादा प्रदीप
श्रीनिवास वन्नला
श्वेता जोगू
चित्रपु पुष्पिथालय
-जगदीश्वर सुंचू
कुतम रविंदर
नरेंद्र नन्नापुनेनी
वाविलाला राजेंदर
केदला प्रसाद
परम ज्योति जन्नु
वारंगल पूर्व सीट का 2018 का चुनाव रिजल्ट
2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। वारंगल पूर्व सीट पर TRS की तरफ से मुख्यमंत्री नरेंद्र नन्नपुनेनी उम्मीदवार थे। इस सीट पर उन्हें जीत मिली। TRS उम्मीदवार नरेंद्र नन्नपुनेनी को इस सीट पर 83922 वोट मिले और उन्होंने 28782 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस सीट पर कुल मतदाता 155577 थे। वारंगल पूर्व सीट पर अन्य प्रत्याशी रवि चंद्र वादिराजू, सतीश कुसुमा, अलाकापल्ली किशोर, इना रेड्डी गेड, किशोर परुपल्ली, रामबाबू सिद्दम, अकुला वेंकटेश्वरलु, कला राजेश्वर राव, जी सतीश, गोरंतला शरथ बाबू, चिंथला अनिल, पलादुगुला सुरेंद्र, पोगकु सुधीर, मोहम्मद सदीक, रंगराजु रविंदर, रहिमुन्निसा बेगम, वोदेला श्याम कुमार, शनिगरापु रमेश बाबू, सतीश बोद्दू, सैंड्रा जॉनसन थे।
End Of Feed