तेलंगाना की वारंगल पश्चिम सीट का रिजल्ट LIVE, इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर, जानें हर अपडेट्स

तेलंगाना के अप्पर तिलंगाना संभाग में आने वाली वारंगल पश्चिम सामान्य सीट है। इस सीट पर कई प्रत्याशी अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। इस सीट पर सभी की नजरें हैं। वारंगल पश्चिम सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे।

तेलंगाना की वारंगल पश्चिम सीट अप्पर तिलंगाना संभाग में आती है। वारंगल पश्चिम विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी में है। वारंगल पश्चिम सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक एवं दिलचस्प है। चुनाव अभियान एवं प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इस बार इस सीट पर ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं-

वारंगल पश्चिम सीट पर 2023 के उम्मीदवार

राव पद्मा

मोहम्मद खली उद्दीन

कृष्णा। क

गुज्जुला श्रीनिवास रेड्डी

गुर्रम. जक्कैया

बोम्मगनी भार्गव

पी. सत्य प्रकाश

नैनी राजेंदर रेड्डी

मदारपु. रवि कुमार

सैयद शाजी हाशिर

गद्दाम नागार्जुन

यूगेंडर गौड़

दास्यम् विनय भास्कर

कोगिला। रूपा

इलापुरम वेणुचरी

वारंगल पश्चिम सीट का 2018 का चुनाव रिजल्ट

2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। वारंगल पश्चिम सीट पर TRS की तरफ से मुख्यमंत्री दयाम विनय भास्कर उम्मीदवार थे। इस सीट पर उन्हें जीत मिली। TRS उम्मीदवार दयाम विनय भास्कर को इस सीट पर 81006 वोट मिले और उन्होंने 36451 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस सीट पर कुल मतदाता 144661 थे। वारंगल पश्चिम सीट पर अन्य प्रत्याशी एम्मादि किरण, धर्मराव मार्थिनेनी, रेवुरी प्रकाश रेड्डी, कनकम सुरेश, गोका वेंकट राव, गोपु श्रीनिवास, चिदुरला राजन्ना, दादाबोइना श्रीकांत यादव, नक्का राजेंद्र राव, बांदी कृष्ण किशोर, एस.वी.रामना राव, वोलाजी रविंदर, एम्मादि रवि, कला राजेश्वर राव, पब्बा भानु लक्ष्मण, आई प्रसाद शर्मा, फारूख अहमद हसन मोहम्मद, बोमाथी विक्रम, विक्रांत समिडला, सत्य प्रकाश पी थे।

End Of Feed