तेलंगाना की वायरा सीट का रिजल्ट LIVE, इन प्रत्याशियों के बीच टक्कर, जानें हर अपडेट्स

तेलंगाना के अप्पर तिलंगाना संभाग में आने वाली वायरा अनुसूचित जनजाति सीट है। इस सीट पर कई प्रत्याशी अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। इस सीट पर सभी की नजरें हैं। वायरा सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े लाइव अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे।

तेलंगाना की वायरा सीट अप्पर तिलंगाना संभाग में आती है। वायरा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति श्रेणी में है। वायरा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक एवं दिलचस्प है। चुनाव अभियान एवं प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। इस बार इस सीट पर ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं-
वायरा सीट पर 2023 के उम्मीदवार
रामदास मालोथ
गुगुलोथ भावसिंह
गुगुलोथ थवुर्या
रामुलु वर्सा
रामबाबू भनोथू
भुक्य वीरभद्रम्
नूनावथ वीरू
मलोथु स्यामलाल नायक
मदनलाल बनोठ
वेंकटेश्वरलू दानासारी
बनोठ दुर्गा प्रसाद
संपत नाइक
वायरा सीट का 2018 का चुनाव रिजल्ट
2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। वायरा सीट पर IND की तरफ से मुख्यमंत्री लवुड्या रामुलु उम्मीदवार थे। इस सीट पर उन्हें जीत मिली। IND उम्मीदवार लवुड्या रामुलु को इस सीट पर 52650 वोट मिले और उन्होंने 2013 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस सीट पर कुल मतदाता 157844 थे। वायरा सीट पर अन्य प्रत्याशी किशन बनोथ, बनोथ मदनलाल, बनोथ विजया, भुक्य वीरभद्रम, रेशमा बाई भुक्य, लक्षवथ नागेश्वर राव, हलवथ रामाराव, गुगुलोथ थवुर्या, जर्पुला प्रसाद, बनोथु मंगीलाल नायक, मालोतु मंगी लाल नाइक, वर्सा रामुलु थे।
End Of Feed