Telangana Election: ओवैसी वोट काटते हैं, हर कोई जानता है- अधीर रंजन चौधरी का AIMIM पर बड़ा हमला, लगा दिया पैसे लेने का आरोप
Telangana Election: तेलंगाना में ओवैसी की पार्टी हैदराबाद रीजन में मजबूत है। AIMIM इसी रीजन की सीटों पर चुनाव लड़ती रही है। औवैसी की पार्टी इस बार 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जहां मुस्लिम मतदाता अधिक हैं। पिछली बार 7 सीटों पर ओवैसी जीते थे, इस बार नौ सीटों पर नजर है।
अधीर रंजन चौधरी ने ओवैसी पर लगाया बीजेपी से पैसे लेने का आरोप
Telangana Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के निशाने पर इस बार बीआरएस के साथ-साथ एआईएमआईएम भी है। एआईएमआईएम, बीआरएस के साथ गठबंधन में तो नहीं है, लेकिन ओवैसी केसीआर की खुलकर तारीफ करते रहे हैं। तेलंगाना में इस बार कांग्रेस की स्थिति मजबूत बताई जा रही है। राज्य में मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस और ओवैसी के बीच खुली जंग चल रही है। ओवैसी को कांग्रेस, बीजेपी की बी टीम बताती रही है। इसी बीच अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ओवैसी को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा कि है कि हर कोई जानता है कि ओवैसी वोट काटते हैं, वो बीजेपी से पैसा लेते हैं।
ये भी पढ़ें- चुनावी सूबे में PM से मिल जज्बाती हुए MRPS चीफः बाजू में बैठ लगे फूट-फूट रोने, यूं मोदी ने संभाला
अधीर रंजन चौधरी का आरोप
पश्चिम बंगाल में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ओवैसी बीजेपी से पैसा लेकर कांग्रेस का वोट काटते हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा-"(असदुद्दीन) ओवैसी वोट काटते हैं... वह बीजेपी से पैसे लेते हैं ताकि वह कांग्रेस के वोट बैंक को काट सकें... यह हर कोई जानता है... बदलाव का माहौल है तेलंगाना में...असदुद्दीन औवेसी उस पार्टी के नेता हैं जिस पर बीजेपी को भरोसा है.."
AIMIM से कांग्रेस को खतरा
तेलंगाना में ओवैसी की पार्टी हैदराबाद रीजन में मजबूत है। AIMIM इसी रीजन की सीटों पर चुनाव लड़ती रही है। औवैसी की पार्टी इस बार 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जहां मुस्लिम मतदाता अधिक हैं। पिछली बार 7 सीटों पर ओवैसी जीते थे, इस बार नौ सीटों पर नजर है। कांग्रेस की यहां टक्कर सीधी तौर पर AIMIM से है। बाकी जगह बीआरएस के साथ उसकी टक्कर है। इन 9 सीटों पर बीआरएस के उम्मीदवार तो हैं, लेकिन लड़ाई ओवैसी से ही है। इन सीटों पर कांग्रेस को जितना है तो ओवैसी की पार्टी को हराना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Maharashtra Election: वोटिंग से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, नाना पटोले ने 16 बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता
तो महाराष्ट्र चुनाव के बाद जा सकती है एकनाथ शिंदे की कुर्सी? अमित शाह ने दिए मुख्यमंत्री बदलने के संकेत
RPI से मुंबई की इकलौती सीट पर अल्पसंख्यक नहीं राजपूत उम्मीदवार, क्या है बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग?
Maharashtra Election: गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र, फडणवीस बोले- यह विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप
'बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है... स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा', सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited