Telangana Election: ओवैसी वोट काटते हैं, हर कोई जानता है- अधीर रंजन चौधरी का AIMIM पर बड़ा हमला, लगा दिया पैसे लेने का आरोप

Telangana Election: तेलंगाना में ओवैसी की पार्टी हैदराबाद रीजन में मजबूत है। AIMIM इसी रीजन की सीटों पर चुनाव लड़ती रही है। औवैसी की पार्टी इस बार 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जहां मुस्लिम मतदाता अधिक हैं। पिछली बार 7 सीटों पर ओवैसी जीते थे, इस बार नौ सीटों पर नजर है।

अधीर रंजन चौधरी ने ओवैसी पर लगाया बीजेपी से पैसे लेने का आरोप

Telangana Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के निशाने पर इस बार बीआरएस के साथ-साथ एआईएमआईएम भी है। एआईएमआईएम, बीआरएस के साथ गठबंधन में तो नहीं है, लेकिन ओवैसी केसीआर की खुलकर तारीफ करते रहे हैं। तेलंगाना में इस बार कांग्रेस की स्थिति मजबूत बताई जा रही है। राज्य में मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस और ओवैसी के बीच खुली जंग चल रही है। ओवैसी को कांग्रेस, बीजेपी की बी टीम बताती रही है। इसी बीच अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ओवैसी को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा कि है कि हर कोई जानता है कि ओवैसी वोट काटते हैं, वो बीजेपी से पैसा लेते हैं।

अधीर रंजन चौधरी का आरोप

पश्चिम बंगाल में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ओवैसी बीजेपी से पैसा लेकर कांग्रेस का वोट काटते हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा-"(असदुद्दीन) ओवैसी वोट काटते हैं... वह बीजेपी से पैसे लेते हैं ताकि वह कांग्रेस के वोट बैंक को काट सकें... यह हर कोई जानता है... बदलाव का माहौल है तेलंगाना में...असदुद्दीन औवेसी उस पार्टी के नेता हैं जिस पर बीजेपी को भरोसा है.."

End Of Feed