Telangana Election: तेलंगाना में विज्ञापन छपाकर मुसीबत में फंसी सिद्धारमैया सरकार, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Telangana Election: चुनाव आयोग ने 28 नवंबर शाम 5 बजे तक अपने नोटिस का जवाब मांगा है। आयोग ने कहा कि यह मुद्दा भाजपा और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया था। इसमें कहा गया है कि ऐसे विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं।
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को चुनाव आय़ोग से मिला नोटिस
Telangana Election: तेलंगाना में विज्ञापन छपवाकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार बुरी तरह से फंसती दिख रही है। चुनाव आयोग ने इस विज्ञापन को लेकर सिद्धारमैया सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को तेलंगाना के अखबारों में अपनी उपलब्धियों का विज्ञापन देने के लिए कर्नाटक सरकार को नोटिस भेजा है।
ये भी पढ़ें- तेलंगाना में BJP का मास्टर प्लान: कांग्रेस के वोट बैंक पर नजर, मतदान से ठीक पहले बदल दी रणनीति
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
चुनाव आयोग ने 28 नवंबर शाम 5 बजे तक अपने नोटिस का जवाब मांगा है। आयोग ने कहा कि यह मुद्दा भाजपा और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया था। इसमें कहा गया है कि ऐसे विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं।
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
ईसीआई ने कर्नाटक सरकार से उन परिस्थितियों को स्पष्ट करने को कहा जिसके कारण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ और ऐसे किसी भी विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। इसने अक्टूबर के अपने निर्देश का भी हवाला दिया जहां उसने कहा था कि गैर-चुनाव वाले राज्यों को चुनाव वाले राज्यों में प्रसारित समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए आयोग से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करना होगा।
सरकार से पूछा सवाल
चुनाव निकाय ने यह भी पूछा कि आदर्श आचार संहिता के तहत आवश्यक प्रक्रिया का उल्लंघन करने के लिए कर्नाटक में सूचना और जनसंपर्क विभाग के प्रभारी सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
भाजपा ने की थी शिकायत
इससे पहले दिन में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले में आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस ने जनप्रतिनिधित्व कानून और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Kolhapur North Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कोल्हापुर उत्तर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Kolhapur North Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Karvir Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कारवीर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Karvir Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Kolhapur South Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कोल्हापुर दक्षिण विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Kolhapur South Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Kagal Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कागल विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Kagal Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Radhanagari Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में राधानगरी विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Radhanagari Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited