Telangana Election: तेलंगाना में विज्ञापन छपाकर मुसीबत में फंसी सिद्धारमैया सरकार, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस

​Telangana Election: चुनाव आयोग ने 28 नवंबर शाम 5 बजे तक अपने नोटिस का जवाब मांगा है। आयोग ने कहा कि यह मुद्दा भाजपा और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया था। इसमें कहा गया है कि ऐसे विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं।

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को चुनाव आय़ोग से मिला नोटिस

Telangana Election: तेलंगाना में विज्ञापन छपवाकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार बुरी तरह से फंसती दिख रही है। चुनाव आयोग ने इस विज्ञापन को लेकर सिद्धारमैया सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को तेलंगाना के अखबारों में अपनी उपलब्धियों का विज्ञापन देने के लिए कर्नाटक सरकार को नोटिस भेजा है।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

चुनाव आयोग ने 28 नवंबर शाम 5 बजे तक अपने नोटिस का जवाब मांगा है। आयोग ने कहा कि यह मुद्दा भाजपा और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया था। इसमें कहा गया है कि ऐसे विज्ञापन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं।
End Of Feed