Telangana Election 2023: क्या बोथ सीट पर कमल खिला पाएंगे BJP सांसद सोयम बापू राव?

2019 के आम चुनाव में सोयम बापू राव ने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में टीआरएस के गोदम नागेश को 58,560 वोटों के अंतर से हराकर आदिलाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की।

सोयम बापू राव

Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सियासी गहमागहमी जोरों पर है। इस बार भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से जी-तोड़ कोशिश में जुटी हुई है और के चंद्रशेखर राव की सरकार को सत्ता से हटाना चाहती है। इसी रणनीति के तहत उसकी उम्मीदवार सूची में भी कई नामों ने चौंकाया है। ऐसा ही एक नाम है सोयम बापू राव। राव आदिलाबाद (एसटी) से सांसद हैं। वह इस बार बोध विधानसबा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

2004 में आदिलाबाद जिले के बोथ से बने विधायक

सोयम बापू राव का जन्म 28 अप्रैल 1969 को वज्जर आदिलाबाद, तेलंगाना में हुआ था। उन्होंने बरथी बाई से शादी की और उनके दो बेटे और एक बेटी है। सोयम बापू राव 2004 में आदिलाबाद जिले के बोथ से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए विधायक चुने गए थे। 2014 के चुनाव में बापू राव ने बोथ से तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और राठौड़ बापू राव से हार गए । राज्य के विभाजन के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए और बोथ से 2018 का चुनाव लड़ा लेकिन फिर राठौड़ बापू राव से हार गए।

2019 के आम चुनाव में सोयम बापू राव ने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में टीआरएस के गोदम नागेश को 58,560 वोटों के अंतर से हराकर आदिलाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की। सोयम बापू राव को 377,374 वोट मिले थे। इस चुनाव में भी राव के सामने जीत का सिलसिला बरकरार रखने की चुनौती है।

End Of Feed