तेलंगाना चुनाव: सिरसिला सीट पर फंसे KCR के बेटे, बुनकर समुदाय तय करेगा किस्मत
कई कारीगरों की शिकायत है कि उन्हें यार्न सब्सिडी और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।
सिरसिला सीट पर केटीआर की अग्निपरीक्षा
Telangana Election: तेलंगाना की सिरसिला सीट से मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के बेटे के.टी.रामाराव चुनाव लड़ रहे हैं और इस सीट पर निर्णायक भूमिका निभाने वाले बुनकर समुदाय में व्याप्त असंतोष इस बार उनके लिए चुनौती खड़ी कर रहा है। तेलंगाना राज्य के गठन से पहले बुनकरों की आत्महत्या के कारण सुर्खियों में रहे सिरसिला विधानसभा क्षेत्र का बीते दस बरस तक भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने प्रतिनिधित्व किया है। सिरसिला सीट से बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री राव लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। लगभग 2.43 लाख मतदाताओं वाली इस सीट में अधिकतर मतदाता ‘पद्मशालिस’ कहे जाने वाले बुनकर समुदाय के हैं। बुनकर बहुल इस सीट में किसी भी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए इनका समर्थन महत्वपूर्ण है।
बथुकम्मा साड़ी योजना पूरी नहीं होने से नाराजगी
बुनकरों की आत्महत्या की घटनाएं तो रुक गई हैं, लेकिन बथुकम्मा साड़ी योजना और समुदाय के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई अन्य विशेष योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर लोगों में असंतोष है। महंगाई के कारण जीवन यापन भी महंगा होता जा रहा है और लोगों की सरकार से मांग तथा उम्मीदें चुनाव दर चुनाव बढ़ती ही जा रही हैं। कारीगर (पावरलूम) रामचंद्र रामपर ने बताया कि बथुकम्मा साड़ी कार्यक्रम के तहत, हमें केवल तीन महीने काम मिलता है और शेष नौ महीने हम बेरोजगार रहते हैं...महंगाई बढ़ गई है। हम किराया देने और जरूरत की चीजें खरीदने में असमर्थ हैं। हम उस पार्टी के लिए मतदान करेंगे जो हमारे लिए पूरे साल काम सुनिश्चित करेगी।
अब सिर्फ तीन महीने मिलता है काम
बथुकम्मा साड़ी योजना-2017 में बुनकरों को समर्थन देने और महिलाओं को एक छोटा सा उपहार देने के दोहरे लक्ष्य के साथ शुरू की गई थी। योजना के तहत पावरलूम कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 12 घंटे के काम के लिए प्रति सप्ताह पांच हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। जब कार्यक्रम शुरू किया गया था, तब छह महीने तक काम मिलता था और अब यह घटकर तीन महीने रह गया है। एक अन्य कारीगर श्रीनिवास ने अफसोस जताते हुए कहा, केटीआर का कहना है कि वह हमारे लिए यह योजना लाए हैं... यह कम से कम सात से आठ महीने के लिए होनी चाहिए। अगर हमें पूरे साल काम मिलता है, तो हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे।
बुनकर समुदाय की कई शिकायतें
कई कारीगरों की शिकायत है कि उन्हें यार्न सब्सिडी और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। उदाहरण के लिए, बुनकर समुदाय में भी दलित हैं, लेकिन दलित बंधु योजना उन तक नहीं पहुंच रही है। यहां तक कि कारीगर को पेंशन भी नहीं दी जाती है। एक अन्य कारीगर वेंकटेश ने कहा, सरकार ने वादा किया था कि पावरलूम कार्यकर्ताओं को मालिक बनाया जाएगा, लेकिन इसे 10 वर्षों में लागू नहीं किया गया है। हमारी मांग है कि इसे लागू किया जाए। इस विधानसभा क्षेत्र में बुनकरों के बीच व्याप्त असंतोष को देखते हुए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी इस मौके को अपने पक्ष में भुनाने के प्रयास में हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार रेड्डी बना रहे अपनी पैठ
केटीआर के खिलाफ चौथी बार चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार केके महेंद्र रेड्डी (62) एक यार्न डिपो स्थापित करने के वादे के साथ बुनकर समुदाय के बीच अपनी पैठ बना रहे हैं। यह वादा सिरसिला के बुनकरों की प्रमुख समस्याओं का समाधान करने के लिए बेहद कारगर है। वहीं, भाजपा उम्मीदवार रानी रुद्रमा रेड्डी एक पावरलूम क्लस्टर का वादा कर रही हैं। कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार रेड्डी समुदाय से हैं, जिनके मतदाताओं की संख्या सिरसिला में लगभग 23,000 है, जबकि केटीआर की वेलामा जाति के मतदाता केवल 4,000 हैं। एक वर्ग का अनुमान है कि केटीआर असंतोष के बीच बेहद कम अंतर से चुनाव जीत सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited