Telangana Chunav: कितने करोड़ के मालिक हैं केसीआर? जानें तेलंगाना के सीएम की संपत्ति का 'लेखा-जोखा'

Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना चुनाव में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने 17 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और करीब 8.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की। उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए सीएम केसीआर ने गजवेल और कामारेड्डी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है।

KCR Net Worth

CM के. चंद्रशेखर राव के पास कितनी संपत्ति?

CM KCR Net Worth News: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक का दौर अपने चरम पर है। इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 17.83 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और करीब 8.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की। मुख्यमंत्री के नामांकन दाखिल करते समय जमा किए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कार नहीं है। राज्य में 30 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की संपत्ति का पूरा लेखा-जोखा

केसीआर की पत्नी शोभा के नाम पर चल संपत्ति का कुल मूल्य सात करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं, उनकी हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) की चल संपत्ति का कुल मूल्य नौ करोड़ रुपये से भी अधिक है। सीएम के चंद्रशेखर राव के नाम पर अचल संपत्ति का कुल मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 8.50 करोड़ रुपये रहा और एचयूएफ के नाम पर अचल संपत्ति की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। राव की कुल देनदारी 17 करोड़ रुपये से अधिक दर्शायी गयी जबकि एचयूएफ की देनदारी 7.23 करोड़ रुपये से अधिक है।

केसीआर ने गजवेल और कामारेड्डी सीट से दाखिल किया नामांकन

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को गजवेल और कामारेड्डी सीटों से नामांकन पत्र दाखिल किया। कामारेड्डी के मौजूदा विधायक गम्पा गोवर्धन और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में राव ने कामारेड्डी में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया। इससे पहले, दिन में उन्होंने गजवेल सीट से भी पर्चा दाखिल किया, जिसका वह निवर्तमान विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

केसीआर को टक्कर देंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी

कामारेड्डी में दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं, क्योंकि कांग्रेस ने राव को टक्कर देने के लिए अपनी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को यहां से मैदान में उतारा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एटाला राजेंदर, जो अतीत में बीआरएस में रह चुके हैं, गजवेल में राव को टक्कर देंगे। कांग्रेस ने थुमकुंटा नरसा रेड्डी को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बेटे के टी रामाराव ने सिरसिला से नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसका वह निवर्तमान विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री के भतीजे और राज्य के वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने सिद्दीपेट से, जबकि कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने मधिरा से अपना नामांकन दाखिल किया। सभी दलों के कई अन्य उम्मीदवारों ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया, क्योंकि यह एक शुभ दिन माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited