तेलंगाना चुनाव : निर्दलीय उम्मीदवार बना 'सेक्सटॉर्शन' का शिकार, पंखे से लटककर की खुदकुशी

साइबर ठगों ने निर्दलीय उम्मीदवार को उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

तेलंगाना में निर्दलीय उम्मीदवार ने की खुदकुशी

Telangana Elections: तेलंगाना के निजामाबाद शहर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार ने कथित तौर पर साइबर ठगों द्वारा सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, साइबर ठगों ने निर्दलीय उम्मीदवार को उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

10 लाख रुपये मांगे थे

पुलिस ने कहा कि साइबर जालसाजों ने 30 वर्षीय इस शख्स से 10 लाख रुपये देने की मांग की थी और पैसे न देने पर उसके नामांकन पत्र और एक महिला के साथ वीडियो कॉल के दौरान बनाया गया उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक, उम्मीदवार शनिवार रात निजामाबाद शहर में अपने घर में पंखे से लटका मिला।

चुनाव नहीं होगा स्थगित

पुलिस के मुताबिक, उम्मीदवार के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को स्थगित नहीं किया जाएगा। (भाषा इनपुट)
End Of Feed