BJP के लिए दक्षिण का मजबूत किला बना तेलंगाना, दोगुनी हुईं लोकसभा सीटें तो वोट प्रतिशत में बंपर बढ़त

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं। भाजपा को तेलंगाना में 8 सीटें मिली हैं। इस राज्य में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा ने मेगा प्लान बनाया था। आइये जानते हैं कि किस रणनीति को अपनाकर भाजपा ने तेलंगाना में 17 में से 8 सीटें हासिल कीं।

Telangana Lok Sabha Election 2024

Telangana Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी हो चुके हैं। एनडीए गठबंधन को 292 और I.N.D.I गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। भारतीय जनता पार्टी को अकेले 240 सीटों पर जीत मिली है। तेलंगाना में भी लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं और यहां भारतीय जनता पार्टी ने करिश्माई तरीके से सीटों की संख्या डबल कर ली है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी को 4 सीटें मिली थीं, वहीं इस बार भाजपा को 8 सीटें हासिल हुई हैं। नतीजों को देखकर कहा जा सकता है कि तेलंगाना भाजपा के लिए दक्षिण का मजबूत किला बनकर उभरा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेगा प्लान बनाया था। आइये जानते हैं कि किस रणनीति को अपनाकर भाजपा ने तेलंगाना में 17 में से 8 सीटें हासिल कीं। चुनाव नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रमुखता से तेलंगाना के चुनाव परिणाम का जिक्र अपने संबोधन में किया था।

Telangana Election Result: तेलंगाना के रिजल्ट पर नजर

2014 के चुनाव में 336 सीटों के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सबसे बड़ा दल और 282 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इस प्रचंड लहर के बावजूद तेलंगाना में भाजपा को एक सीट मिली थी और कुल 10.5 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि 2019 में तेलंगाना में बीजेपी को 19.7 प्रतिशत वोट मिले और सीटों की संख्या बढ़कर 4 हो गई। इस बार यानी 2024 के चुनाव में तेलंगाना में बीजेपी को रिकॉर्ड 35.08 प्रतिशत वोट मिला है। 2024 के चुनाव की बात करें तो, आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर, मलकाजगिरी, महबूबनगर, मेडक, चेवेल्ला और सिकंदराबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया है। इससे पहले बीजेपी के पास आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर और सिकंदराबाद लोकसभा सीटें थीं।

BJP In Telangana Lok Sabha Election

तेलंगाना में बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड

कुल लोकसभा सीटें- 17

2014 में जीत- एक सीट

2014 में मिले वोट- 10.5 प्रतिशत

End Of Feed