BJP के लिए दक्षिण का मजबूत किला बना तेलंगाना, दोगुनी हुईं लोकसभा सीटें तो वोट प्रतिशत में बंपर बढ़त
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं। भाजपा को तेलंगाना में 8 सीटें मिली हैं। इस राज्य में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा ने मेगा प्लान बनाया था। आइये जानते हैं कि किस रणनीति को अपनाकर भाजपा ने तेलंगाना में 17 में से 8 सीटें हासिल कीं।
Telangana Lok Sabha Election 2024
Telangana Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी हो चुके हैं। एनडीए गठबंधन को 292 और I.N.D.I गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। भारतीय जनता पार्टी को अकेले 240 सीटों पर जीत मिली है। तेलंगाना में भी लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं और यहां भारतीय जनता पार्टी ने करिश्माई तरीके से सीटों की संख्या डबल कर ली है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी को 4 सीटें मिली थीं, वहीं इस बार भाजपा को 8 सीटें हासिल हुई हैं। नतीजों को देखकर कहा जा सकता है कि तेलंगाना भाजपा के लिए दक्षिण का मजबूत किला बनकर उभरा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेगा प्लान बनाया था। आइये जानते हैं कि किस रणनीति को अपनाकर भाजपा ने तेलंगाना में 17 में से 8 सीटें हासिल कीं। चुनाव नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रमुखता से तेलंगाना के चुनाव परिणाम का जिक्र अपने संबोधन में किया था।
Telangana Election Result: तेलंगाना के रिजल्ट पर नजर
2014 के चुनाव में 336 सीटों के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सबसे बड़ा दल और 282 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इस प्रचंड लहर के बावजूद तेलंगाना में भाजपा को एक सीट मिली थी और कुल 10.5 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि 2019 में तेलंगाना में बीजेपी को 19.7 प्रतिशत वोट मिले और सीटों की संख्या बढ़कर 4 हो गई। इस बार यानी 2024 के चुनाव में तेलंगाना में बीजेपी को रिकॉर्ड 35.08 प्रतिशत वोट मिला है। 2024 के चुनाव की बात करें तो, आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर, मलकाजगिरी, महबूबनगर, मेडक, चेवेल्ला और सिकंदराबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया है। इससे पहले बीजेपी के पास आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर और सिकंदराबाद लोकसभा सीटें थीं।
BJP In Telangana Lok Sabha Election
तेलंगाना में बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड
कुल लोकसभा सीटें- 17
2014 में जीत- एक सीट
2014 में मिले वोट- 10.5 प्रतिशत
2019 में जीत- 4 सीट
2019 में मिले वोट- 19.7 प्रतिशत
2024 में जीत- 8 सीट
2024 में मिले वोट- 35.08 प्रतिशत
वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेगा प्लान
लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। “तेलंगाना को 'दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार' बताते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार पिछले 10 साल से तेलंगाना को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार काम कर रही है। भाजपा पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की सभाओं, मोदी सरकार की 10 वर्ष की योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंच बनाकर, बूथ समितियों और पन्ना प्रमुखों के द्वारा अधिक से अधिक वोटर तक पहुंची।
Telangana Lok Sabha Election Result 2024
इन सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत
- आदिलाबाद- गोदाम नागेश
- निजामाबाद- अरविंद धर्मपुरी
- करीमनगर- बंडी संजय कुमार
- मलकाजगिरी- एतेला राजेंद्र
- महबूबनगर- अरुणा डीके
- मेडक- माधवनेनी रघुनंदन राव
- चेवेल्ला- कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी
- सिकंदराबाद- जी किशन रेड्डी
संगठन महामंत्री के रूप में चंद्रशेखर की नियुक्ति
भाजपा ने जनवरी महीने में तेलंगाना के महामंत्री संगठन के रूप में चंद्रशेखर को नियुक्त कर भेजा था। वह 2017 से राजस्थान में भाजपा के महामंत्री संगठन थे और उन्होंने पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाकर विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। चंद्रशेखर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उससे पहले काशी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रह चुके हैं। साल 2014 में चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी। चुनावी माइक्रो मैनेजमेंट में माहिर चंद्रेशखर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी संगठन ने तेलंगाना में जिस सोच के साथ भेजा था, उन्होंने उसे पूरा कर दिखाया। उन्होंने बूथ स्तर समितियों, चुनाव संचालन समिति, लोकसभा प्रमुख कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया और तेलंगाना में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे प्रवासी कार्यकर्ताओं को संयोजक बनाकर हर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रबंधन के लिए लगाया।
इस माइक्रौमैनेजमेंट से मिली सफलता
तेलंगाना में महामंत्री संगठन की जिम्मेदारी निभा रहे चंद्रशेखर ने राज्य में मोर्चे और प्रकोष्ठों की बैठक कर सक्रिय करने का काम किया है। उन्होंने लक्ष्य अंत्योदय-प्रण अंत्योदय के अभियान को दिशा देते हुए झुग्गी -झोपड़ी सम्पर्क अभियान की प्रदेश टोली को सक्रिय किया है। भाजपा प्रदेश संगठन ने शोषितों, वंचितों, गरीब, मजदूर, कामगार, दैनिक वेतन भोगियों, घरों में काम करने वाली महिलाओं, रिक्शा चालकों, फल विक्रेताओं तक संपर्क किया और यही वर्ग भाजपा का वोट बना। इस रणनीति की बदौलत भाजपा ने ना केवल सीटें डबल कीं बल्कि वोट प्रतिशत में बंपर इजाफा कर एक नया इतिहास रच दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited