Telangana Lok Sabha Election 2024 Winner List: तेलंगाना में दिखी बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, यहां देखें विजेता उम्मीदवारों की पूरी सूची

Telangana Lok Sabha Election 2024 Winner List (तेलंगाना लोकसभा चुनाव विजेताओं की सूची 2024): तेलंगाना के लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही और यहां की 17 सीटों में आठ पर बीजेपी तो आठ पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते। वहीं, हैदराबाद जैसी हॉट सीट AIMIM के असदुद्दीन औवसी के खाते में आई। देखें विजेता उम्मीदवारों की पूरी सूची

Telangana Lok Sabha Election 2024 Winner List

Telangana Lok Sabha Election 2024 Winner List

Telangana Lok Sabha Election 2024 Winner List: तेलंगाना में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही और यहां की 17 सीटों में आठ पर बीजेपी तो आठ पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीते। वहीं, हैदराबाद जैसी हॉट सीट AIMIM के असदुद्दीन औवसी के खाते में आई। उन्होंंने बीजेपी की माधवी लता को भारी अंतर से हराया। यहां देखें तेलंगाना लोकसभा चुनाव में विजेता उम्मीदवारों की पूरी सूची-

सीट विजेतापार्टी
आदिलाबाद जी नागेश बीजेपी
करीमनगर बंडी संजय कुमार बीजेपी
निजामाबाद अरविंद धर्मपुरी बीजेपी
मेडकमाधवनेनी रघुनंदन राव बीजेपी
मल्काजगिरिएटाला राजेंदर बीजेपी
सिकंदराबाद जी किशन रेड्डी बीजेपी
चेवेल्ला कोण्डा विश्वेश्वर रेड्डी बीजेपी
महबूबनगर अरुणा डीके बीजेपी
पोड्डापल्लेवामिस कृष्ण गद्दाम कांग्रेस
जहीराबाद सुरेश कुमार शेटकार कांग्रेस
नगरकुरनूल डॉ. माल्लु रवि कांग्रेस
नलगोन्डा कुंदूरू रघुवीर कांग्रेस
भोंगीर चामला किरण कुमार रेड्डीकांग्रेस
वारंगल के काव्या कांग्रेस
महबूबाबाद बलराम नाइक कांग्रेस
खम्मान आर रघुराम रेड्डीकांग्रेस
हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited