तेलंगाना से बीजेपी को मिल सकता है 'सरप्राइज गिफ्ट', Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई पार्टी बनी BJP
Loksabha Election 2024: तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से अभी 4 भाजपा के पास हैं। वर्तमान में बीजेपी के पास आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर और सिकंदराबाद लोकसभा सीटें हैं। तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष्र जी किशन रेड्डी केंद्र में मंत्री भी हैं।
तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं।
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने देश में भाजपा की लहर और विपक्ष के मौजूदा हालात पर प्रतिक्रिया दी। प्रशांत किशोर ने दक्षिण में बीजेपी की स्थिति को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा तेलंगाना में या तो पहली या दूसरी पार्टी होंगी जो एक बड़ी बात है। वहीं, गूगल सर्च में इस बात की पुष्टि होती नजर आ रही है कि तेलंगाना बीजेपी के लिए दक्षिण का सबसे मजबूत किला बन सकता है। तेलंगाना राज्य में गूगल सर्च के मामले में भाजपा सबसे ज्यादा सर्च की गई पार्टी बनी है। बीते 7 दिन के आंकड़े में बीजेपी, बीआरएस और कांग्रेस में बीजेपी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।
तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें
बता दें कि तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से अभी 4 भाजपा के पास हैं। वर्तमान में बीजेपी के पास आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर और सिकंदराबाद लोकसभा सीटें हैं। तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष्र जी किशन रेड्डी केंद्र में मंत्री भी हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, 13 मई को यहां सभी 17 सीटों पर मतदान होगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेगा प्लान बनाया है। इस चुनाव में अबकी पार 400 पार का संकल्प लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में वोट प्रतिशत बढ़ाकर सीटों की संख्या में इजाफा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान
2019 में राज्य में BJP को 4 सीटें मिलीं
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 17 सीटों में से 9 सीटें बीआरएस, 4 सीटें बीजेपी को, कांग्रेस को 3 सीट जबकि AIMIM को एक सीट मिली थी। वहीं, 2014 के चुनाव में 11 सीट बीआरएस को, जबकि कांग्रेस को 2 सीट, टीडीपी को 1 सीट, बीजेपी को 1 सीट, YSRCP और अन्य को एक एक सीट मिली थी। 2014 में एक सीट हासिल करने वाली बीजेपी को 2019 में 4 सीटें मिली थीं, जबकि वोट प्रतिशत भी 2014 के मुकाबले 2019 में लगभग दोगुना हुआ था। ऐसे में तेलंगाना भाजपा के दक्षिण का मजबूत किला बनकर उभर सकता है और तेलंगाना से बीजेपी को दोगुनी सीटों के साथ 'सरप्राइज गिफ्ट' मिल सकता है।
क्या है भाजपा का प्लान
2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेगा प्लान बनाया है। इस चुनाव में अबकी पार 400 पार का संकल्प लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में वोट प्रतिशत बढ़ाकर सीटों की संख्या में इजाफा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी संगठन ने तेलंगाना में महामंत्री संगठन की जिम्मेदारी सौंपकर राजस्थान से चंद्रशेखर को भेजा है। वह हर लोकसभा सीट का दौरा कर वहां की चुनाव संचालन समिति की बैठक कर चुके हैं और लोकसभा प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर चुके हैं। उन्होंने राजय में मोर्चे और प्रकोष्ठों की बैठक कर सक्रिय करने का काम किया है। उन्होंने लक्ष्य अंत्योदय-प्रण अंत्योदय के अभियान को दिशा देते हुए झुग्गी -झोपड़ी सम्पर्क अभियान की प्रदेश टोली को सक्रिय किया है। भाजपा प्रदेश संगठन शोषितों, वंचितों, गरीब, मजदूर, कामगार, दैनिक वेतन भोगियों, घरों में काम करने वाली महिलाओं, रिक्शा चालकों, फल विक्रेताओं तक संपर्क के माध्यम से पार्टी का वोट बैंक बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में अपने ही नेता के खिलाफ प्रचार करेंगे राहुल गांधी
वोट प्रतिशत बढ़ाने पर भाजपा का जोर
2014 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में भाजपा को एक सीट मिली थी और कुल 10.5 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि 2019 में तेलंगाना में बीजेपी को 19.7 प्रतिशत वोट मिले और सीटों की संख्या बढ़कर 4 हो गई। लोकसभा चुनाव से पहले जाहिराबाद से BRS सांसद बीबी पाटिल ने भाजपा का दामन थाम लिया था। अब आगामी चुनाव में बीजेपी ने बीबी पाटिल को जाहिराबाद से प्रत्याशी बनाया है। नगरकुरनूल (आरक्षित) सीट से बीआरएस सांसद व दलित नेता पी रामुलु भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद नगरकुरनूल (आरक्षित) सीट से बीजेपी ने पी रामुलु के बेटे Bharath Prasad को प्रत्याशी बना दिया है। भाजपा पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की सभाओं, मोदी सरकार की 10 वर्ष की योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंच बनाकर, बूथ समितियों और पन्ना प्रमुखों के द्वारा अधिक से अधिक वोटर तक पहुंच रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited