तेलंगाना से बीजेपी को मिल सकता है 'सरप्राइज गिफ्ट', Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई पार्टी बनी BJP

Loksabha Election 2024: तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से अभी 4 भाजपा के पास हैं। वर्तमान में बीजेपी के पास आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर और सिकंदराबाद लोकसभा सीटें हैं। तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष्र जी किशन रेड्डी केंद्र में मंत्री भी हैं।

तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं।

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने देश में भाजपा की लहर और विपक्ष के मौजूदा हालात पर प्रतिक्रिया दी। प्रशांत किशोर ने दक्षिण में बीजेपी की स्थिति को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा तेलंगाना में या तो पहली या दूसरी पार्टी होंगी जो एक बड़ी बात है। वहीं, गूगल सर्च में इस बात की पुष्टि होती नजर आ रही है कि तेलंगाना बीजेपी के लिए दक्षिण का सबसे मजबूत किला बन सकता है। तेलंगाना राज्य में गूगल सर्च के मामले में भाजपा सबसे ज्यादा सर्च की गई पार्टी बनी है। बीते 7 दिन के आंकड़े में बीजेपी, बीआरएस और कांग्रेस में बीजेपी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।

तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें

बता दें कि तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से अभी 4 भाजपा के पास हैं। वर्तमान में बीजेपी के पास आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर और सिकंदराबाद लोकसभा सीटें हैं। तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष्र जी किशन रेड्डी केंद्र में मंत्री भी हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, 13 मई को यहां सभी 17 सीटों पर मतदान होगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेगा प्लान बनाया है। इस चुनाव में अबकी पार 400 पार का संकल्प लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में वोट प्रतिशत बढ़ाकर सीटों की संख्या में इजाफा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
End Of Feed