तेलंगानाः किसके सिर सजेगा CM ताज? सस्पेंस के बीच सामने आया कांग्रेसी फॉर्म्यूला, ये चेहरे रेस में
Telangana New CM: वरिष्ठ नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क, जो भंग विधानसभा में सीएलपी नेता थे, पूर्व राज्य प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी और पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा को अन्य दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Telangana New CM: दक्षिण भारत के सूबे तेलंगाना में मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा? फिलहाल इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि आज यानी मंगलवार (पांच दिसंबर, 2023) को वहां पर सीएम का ऐलान किया जा सकता है। देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुबह समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था- तेलंगाना का फैसला (सीएम से जुड़ा) हम आज ले लेंगे।
...तो यह हो सकता है फॉर्म्यूला?इस बीच, सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने तेलंगाना में सीएम के लिए फॉर्म्यूला सेट कर लिया है। अंग्रेजी अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे के मौजूदा कांग्रेस चीफ रेवंत रेड्डी ही सीएम बनाए जाएंगे, जबकि उनके साथ एक या दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं और बुधवार (छह दिसंबर, 2023) को इनकी नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
वैसे, सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर नवनिर्वाचित विधायकों के बीच सर्वसम्मति न बन पाने और कांग्रेस नेतृत्व की ओर से कोई बयान नहीं आने से सोमवार (चार दिसंबर, 2023) को शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो पाया था। दिन में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता का नाम देने के लिए अधिकृत किया गया था।
हालांकि, सोमवार देर रात तक नेतृत्व की ओर से कोई घोषणा नहीं हुई, जिससे राज्य इकाई प्रमुख ए. रेवंत रेड्डी के समर्थक मायूस हो गए थे। राज्य के शीर्ष पद की दौड़ में रेवंत का नाम ही सबसे आगे माना जा रहा है। वही मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं, पर वरिष्ठ नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क, जो भंग विधानसभा में सीएलपी नेता थे, पूर्व राज्य प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी और पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा को अन्य दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है।
सूबे में इससे पहले राज्यपाल तमिलिसाई सुदरराजन ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए विधानसभा भंग कर दी थी और नई विधानसभा गठन के लिए गजट अधिसूचना जारी की थी। राज्यपाल के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्रिपरिषद के प्रस्ताव पर विधानसभा भंग की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज और चुनाव आयोग के सचिव अविनाश कुमार की ओर से निर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपेे जाने के बाद अधिसूचना जारी की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited