400 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, बीआरएस ने घोषणा पत्र में किया ये 5 वादा

Telangana Assembly Election 2023 : तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीआरएस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने 400 रुपये में गैस सिलेंडर देने और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने का वादा किया है। आपको मेनिफेस्टो के मुख्य 5 वादों के बारे में बताते हैं।

बीआरएस ने 400 रुपये में गैस सिलेंडर देने का किया वादा।

Telangana Chunav: तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में वृद्धि, 'रायतू बंधु' निवेश सहायता योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाने और 400 रुपये में एलपीजी सिलेंडर प्रदान करने समेत कुछ वादे किए हैं।

93 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये का जीवन बीमा

बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि राज्य में गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे रहने वाले सभी 93 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा और प्रीमियम का खर्च सरकार वहन करेगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन 5,000 रुपये प्रति माह की जाएगी

‘केसीआर’ के नाम से मशहूर राव ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन अगले पांच वर्षों में धीरे-धीरे बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी, जो फिलहाल 2,016 रुपये है। घोषणापत्र के अनुसार बीआरएस के सत्ता में लौटने के बाद पहले वर्ष में इसे बढ़ाकर 3,016 रुपये किया जाएगा, और फिर अगले चार वर्षों में 5,000 रुपये कर दिया जाएगा।
End Of Feed