Teosa Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में तिओसा विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Teosa Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

ECI.gov.in Results 2024, Teosa Vidhan Sabha Chunav Live: तिओसा सीट महाराष्ट्र की 288 सीटों में से एक है। यह सीट विदर्भ में आती है। इस सीट का निर्वाचन क्षेत्र कोड 13039 है। इस सीट पर कई पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट के चुनाव नतीजे पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। तिओसा सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े हर लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।

Teosa Vidhan Sabha Chunav Live Updates: महाराष्ट्र की तिओसा सीट पर इस बार भी चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प और कांटे की है। चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपना जोर लगाया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनावी वादे और क्षेत्र में विकास करने का दावा किया गया है।

Candidate NamePartyVote ShareStatus
Devendra Gangadhar FadnavisBJP0.00WINS
Eknath Sambhaji ShindeSHS0.00WINS
Amit Raj ThackerayMNS0.00TRAILS
Aditya Uddhav ThackeraySHS(UBT)0.00LEADS
Ajit Anantrao PawarNCP0.00WINS

चुनाव-प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला। इस बार इस सीट पर राजेश श्रीरामजी वानखड़े (BJP), संदेश सूर्यभानजी मेश्राम (RPK), मिलिंद श्रीरामजी तायडे (VANBB), अब्दुल कय्यूम अब्दुल गनी (IND), कमलसिह विजयसिह चितोड़िया (IND), राजेश प्रल्हाद मानकर (IND), राजेश बलिराम वानखड़े (IND), वनदेव माणिकराव मोहोड (IND), सलाह. यशोमति चंद्रकांत ठाकुर (CONG), डॉ. मुकुंद यशवन्त ढोणे (BSP), सूरज निरंजन लांडगे (ARP), -हर्षवर्धन बलिराम खोबरागड़े (BHMP), प्रदीप गंगाधरराव महाजन (DJP), श्रीधर विठोबा गाडलिंग (JHJBRP), शिल्पा एन कथाने (JANJP), एर. अविनाश धनवटे (PPI(D)) चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

चुनाव प्रचार में सभी ने लगाया जोर: Teosa Election Result 2024

राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं महागठबंधन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य बड़े नेताओं ने प्रचार का मोर्चा संभाला। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधनों ने अपना पूरा-दम खम लगाया।

End Of Feed