Maharashtra LoP: महाराष्ट्र विधानसभा में 'नेता प्रतिपक्ष' के लिए गहराया संकट, चाहिए कम से कम 29 सीटें
Maharashtra LoP News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि कि राज्य में विपक्ष का नेता कौन होगा।
राज्य में विपक्ष का नेता कौन होगा?
Maharashtra LoP News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग जारी है अभी तक के आए रुझानों में महाराष्ट्र में अब एकतरफा मुकाबला दिख रहा है। महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन काफी आगे चल रहा है वहीं विपक्ष का नेता कौन होगा ये बड़ा सवाल सामने आ रहा है क्योंकि विपक्ष का नेता तभी बनाया जा सकता है, जब किसी विपक्षी पार्टी के पास राज्य की कुल विधानसभा सीटों की संख्या की 10% सीट हो।
10% या इससे अधिक विधायकों की संख्या किसी एक दल की होनी चाहिए, गठबंधन की नहीं। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। इस हिसाब से विपक्ष में बैठे किसी दल के पास कम से कम 29 सीटें होनी चाहिए।
हालांकि, अभी तक के रुझानों के अनुसार किसी भी दल के पास इतनी सीटें नहीं हैं। जिस वजह से महाराष्ट्र में विपक्ष का नेता चुन पाना मुश्किल हो सकता है।
ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस पर मान जाएंगे एकनाथ शिंदे या करेंगे कोई खेला, अब शुरू होगी महाराष्ट्र में असली लड़ाई
वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन महायुति के जीत ओर बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर किसी विवाद से इनकार किया और कहा कि महायुति के नेता इस बारे में फैसला करेंगे। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करता है। उन्होंने महिला मतदाताओं को भी धन्यवाद दिया।
भाजपा के कुछ नेताओं ने फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है
फडणवीस ने कहा, 'जनता ने झूठा विमर्श गढ़ने और धर्म के आधार पर मतदाताओं को बांटने के विपक्ष के प्रयासों को विफल कर दिया।'उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह मतदाताओं, भाजपा की टीम और पार्टी के नेताओं के समर्थन से विपक्ष के चक्रव्यूह को तोड़ने में सफल रहे। भाजपा के कुछ नेताओं ने फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है, जिसके बीच फडणवीस ने कहा कि महायुति (भाजपा, शिवसेना और राकांपा) में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है।
'महायुति में शामिल दलों के नेता (अगले मुख्यमंत्री के बारे में) फैसला करेंगे'
फडणवीस ने मुंबई में कहा, 'महायुति में शामिल दलों के नेता (अगले मुख्यमंत्री के बारे में) फैसला करेंगे।' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया है कि एकनाथ शिंदे की पार्टी ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है।फडणवीस ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया और राज्य में महिलाओं पर इसके प्रभाव को रेखांकित किया।
पीएम मोदी ने एनडीए कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए लिखा
उधर पीएम मोदी ने एनडीए कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए लिखा, मैं एनडीए के हर कार्यकर्ता पर उनके जमीनी प्रयासों के लिए गर्व करता हूं। उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे पर विस्तार से बात की। उन्होंने झारखंड में जेएमएम की जीत पर सीएम हेमंत सोरेन को भी बधाई दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Maharashtra Results: चुनाव परिणाम अप्रत्याशित और समझ से परे बोले उद्धव ठाकरे, कहा- यह लहर नहीं, सुनामी थी'
महाराष्ट्र में भी चला 'लाडली बहन योजना' का जादू, BJP की जीत में निभाई बड़ी भूमिका; समझे पूरा खेल
'एक हैं तो सेफ हैं' को महाराष्ट्र ने स्वीकारा, कांग्रेस ने डुबाई इंडी गठबंधन की नाव; महायुति की प्रचंड जीत पर बोले पीएम
झारखंड विधानसभा चुनाव: 'मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा...',जीत के बाद बोले हेमंत सोरेन-Video
Bhosari Election Result 2024: महाराष्ट्र के भोसरी में खिला कमल, 63765 वोटों से महेश (दादा) किसान लांडगे ने दर्ज की जीत; कांग्रेस को मिले इतने वोट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited