BJP के संविधान में उम्र को लेकर कोई व्यवस्था नहीं- PM मोदी के रिटायरमेंट को लेकर जब केजरीवाल ने किया दावा तो जेपी नड्डा ने कर दिया पलटवार

जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर कई बड़े आरोप और दावे किए थे। जिसमें से एक दावा पीएम मोदी की रिटायरमेंट को लेकर था।

modi retirementmodi retirementmodi retirement

पीएम मोदी के साथ जेपी नड्डा

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के दावों के बाद अब बीजेपी की ओर से पलटवार शुरू हो गया है। जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर कई बड़े आरोप और दावे किए थे। जिसमें से एक दावा पीएम मोदी की रिटायरमेंट को लेकर था। अब इसी पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जवाब आया है। जेपी नड्डी ने कहा है कि बीजेपी के संविधान में उम्र को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में पीएम मोदी के रिटायरमेंट का कोई सवाल ही नहीं है।

जेपी नड्डा का ट्वीट

जेपी नड्डा ने कहा- "केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ़ मोदी जी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है। अब मोदी जी के उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ रहे हैं।

End Of Feed